UJJAIN CRIME NEWS: 17 वर्षीय किशोर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजन गहरे सदमे में, जांच में जुटी पुलिस

UJJAIN CRIME NEWS: 17 वर्षीय किशोर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजन गहरे सदमे में, जांच में जुटी पुलिस
X
मध्यप्रदेश के उज्जैन से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां स्कूल से लौटने के बाद 17 साल के छात्र ने अपने कमरे में जाकर खुदकुशी कर ली। परिजनों ने जब बच्चे को पंखे पर लटका देखा तो उनकी आँखें फटी रह गई।

उज्जैन; मध्यप्रदेश के उज्जैन से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां स्कूल से लौटने के बाद 17 साल के छात्र ने अपने कमरे में जाकर खुदकुशी कर ली। परिजनों ने जब बच्चे को पंखे पर लटका देखा तो उनकी आँखें फटी रह गई। आनन फानन में परिजनों ने बच्चे को नीचे उतारा और इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मार्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

बता दें कि यह दुखद घटना उज्जैन के चिमनगंज थाना क्षेत्र की रतन गोल्ड कालोनी की है। मृतक किशोर के परिजनों का कहना है कि उनके बेटे ये कदम क्यों उठाया उनके नहीं पता। इसके साथ ही पुलिस ने मामला दर्ज कर। मृतक के फोन कॉल और उसके दोस्तों से पूछताछ कर रहे है। फिलहाल खुदकुशी का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है।

आत्महत्या का कारण अभी तक अज्ञात

इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि मीत पुत्र ललित परिहार उम्र 17 वर्ष निवासी रतन गोल्ड कालोनी बुधवार शाम को स्कूल से घर लौटा था।इसके बाद उसने स्कूल की ड्रेस में ही कमरे में अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगा ली। स्वजन उसे फंदे से उतारकर जिला अस्पताल पहुंचे थे। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस आत्महत्या की वजह पता लगाने की कोशिश कर रही है। इसके साथ ही पुलिस को किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। बेटे के द्वारा उठाए गए इस कदम से परिवार में मातम पसरा हुआ है।

Tags

Next Story