इंदौर में गीले कचरे से बनेगा सीएनजी, प्लांट का लोकार्पण करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

इंदौर में गीले कचरे से बनेगा सीएनजी, प्लांट का लोकार्पण करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
X
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pm narendra modi से नई दिल्ली में मुलाकात किए। करीब एक घंटे की मुलाकात में उन्होंने विभिन्न योजनाओं खासकर मप्र में संचालित परियोजनाओं का लोकार्पण करने के लिए प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया है। प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद वे देर शाम नई दिल्ली से इंदौर पहुंचें। वहां वे एक स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद भोपाल वापस लौटे।

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pm narendra modi से नई दिल्ली में मुलाकात किए। करीब एक घंटे की मुलाकात में उन्होंने विभिन्न योजनाओं खासकर मप्र में संचालित परियोजनाओं का लोकार्पण करने के लिए प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया है। प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद वे देर शाम नई दिल्ली से इंदौर पहुंचें। वहां वे एक स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद भोपाल वापस लौटे।

मुख्यमंत्री चौहान ने केंद्रीय बजट में नदी जोड़ो अभियान के तहत मप्र की केन-बेतवा लिंक परियोजना को 44 हजार करोड़ रुपए की राशि का प्रावधान किए जाने पर प्रधानमंत्री का आभार जताया। उन्होंने प्रधानमंत्री को बताया कि इस परियोजना से दो राज्यों की 50 लाख से अधिक लोगों को पेयजल समेत सिंचाई की सुविधा मिल सकेगी। प्रधामनंत्री से मुलाकात के बाद चौहान ने मीडिया को बताया कि इस परियोजना से मप्र व उप्र के 50 लाख लोगों को पेयजल मिल सकेगा। इसके अलावा दोनों राज्यों की 10 लाख हेक्टेयर जमीन में सिंचाई की सुविधा मिलेगी। इस महत्वाकांक्षी परियोजना का लाभ आने वाले दिनों में बुंदेलखंड के एक-एक व्यक्ति को मिलेगा। कई बांध बनेंगे। इसका सीधा लाभ आम लोगों को मिलेगा। अभ्ाी गर्मी के दिनों में मप्र व उप्र के बुंदेलखंड में आने वाले जिलों में पानी की भीषण समस्या होती थी, अब यह समस्या भी दूर हो जाएगी।

मप्र की इन परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण-

चौहान ने प्रधानमंत्री को मप्र के दो बड़े प्रोजेक्ट महाकाल परिसर के नवनिर्माण व प्रधानमंत्री की प्रेरणा से इंदौर में लगाए जा रहे वेस्ट वेल्थ परियोजना जिसमें गीले कचरे से सीएनजी बनाने का प्लांट लगने जा रहा है। इस प्लांट से 17500 किलो सीएनजी प्राप्त होगा, साथ में बड़े पैमाने पर गीेले कचरे का निष्पादन होगा। इसका लोकार्पण करने के लिए उन्हें आमंत्रित किया है। 17500 kg of CNG will be received from the CNG making plant, 550 metric tonnes of wet waste will be disposed of. It will be inaugurated by Prime Minister Narendra Modi. मुख्यमंत्री ने बताया कि मप्र में अब सेल्फ ग्रुप की ओर से जिसमें महिला स्व सहायता समूह प्रदेश में आंगनवाड़ियों में दी जाने वाली रेडी टू ईंट के 7 प्रोजेक्ट संचालित कर रहीं हैं। इसका भी लोकार्पण करने का अनुराेध किया है। इसके साथ ही अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण भी प्रधानमंत्री करेंगे।

नर्मदा तट के दोनों ओर 5 किमी में होगा प्राकृतिक खेती-

मुख्यमंत्री ने बताया कि बजट में अभी गंगा किनारे प्राकृतिक खेती के लिए राशि का प्रावधान किया गया है। मप्र सरकार ने नर्मदा किनारे दोनों तटो दाएं व बांए में 5-5 किमी तक प्राकृतिक खेती की पहल करने जा रही है। राज्य सरकार इसके लिए धन मुहैया कराएगी। इसके साथ ही कृषि उत्पादन का निर्यात करने का निर्णय भी लिया गया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि नर्मदा किनारे प्राकृतिक खेती में रासायनिक खाद का उपयोग नहीं होगा।

आयुष्मान भारत योजना पर हुई प्रधानमंत्री से चर्चा-

मुख्यमंत्री चौहान ने आयुष्मान भारत योजना को लेकर चर्चा की। खासकर विभिन्न राज्यों से प्राप्त सुझावों की प्राथमिक रिपोर्ट प्रधानमंत्री को दिए हैं। इसके साथ ही ओंकारेश्वर में बन रहे स्टेच्यू ऑफ वननेस्ा की डिटेल जानकारी प्रधानमंत्री को दी है। मुख्यमंत्री ने बताया कि मप्र के गांवों, कस्बों का एक दिन तय कर जन्मदिन मनाने और वहां के विकास के लिए अभियान की विस्तृत योजना के बारे में प्रधानमंत्री से चर्चा की गई है। इसके तहत उक्त गांव के देश विदेश में जहां भी लोग होंगे, वे उस दिन को धूमधाम से मनाएंगे। चौहान ने मप्र शासन की ओर से शुरू किए गए अडॉप्ट आंगनवाड़ी अभियान की जानकारी दिए हैं। इसके अलावा कृषि के विविधीकरण को लेकर मप्र में किये जा रहे प्रयासों की जानकारी भी दिए। वन विभाग से जुड़े मुद्दे खासकर बिगड़े वनों का सुधार, वन संरक्षण अधिनियम को लेकर कुछ सुझाव प्रस्तुत्ा किए हैं। लोक परिसंपत्ति प्रबंधन को लेकर भी जानकारी दिए। इसकी मोनिटरिंग किस तरह से मप्र में की जा रही है, इसकी जानकारी भी प्रधानमंत्री को दी है।


Tags

Next Story