18 फरवरी से महाशिवरात्रि... पीले चावल के साथ देंगे भोले बाबा के विवाह के कार्ड, कर्फ्य वाली माता मंदिर होगी वरमाला

भोपाल। इस बार महाशिवरात्रि के पर्व 18 फरवरी को शिव शनि प्रदोष व्रत योग में मनाई जाएगी। शहर के शिवालयों में इसकी तैयारी शुरू हो गई है। पांच मंदिरों से शिव बारात निकाली जाएगी। लगभग 200 वर्ष पूर्व बड़ की जटा से प्रकट हुए स्वयंभू बटेश्वर महादेव के प्राचीन बड़वाले महादेव मंदिर से निकाली जाने वाली भव्य शिव बारात की तैयारियों के लिए बैठकों का दौर प्रारंभ हो गया है। मुख्य आयोजन 18 फरवरी महाशिवरात्रि पर होगा। श्री बड़वाले महादेव मंदिर सेवा समिति एवं ट्रस्ट के संजय अग्रवाल एवं प्रमोद नेमा ने बताया कि इस वर्ष भी 21 दिवसिय महाशिवरात्रि महोत्सव का आयोजन 13 फरवरी सोमवार को गणेश पूजन के साथ प्रारंभ होगा, 14 फरवरी मंगलवार को ओम नम: शिवाय भजन मंडल द्वारा कीर्तन, 15 फरवरी को अखंड रामायण पाठ 16 फरवरी को बाबा बटेश्वर एवं मां भवानी को हल्दी मेहंदी की रस्म अदा की जाएगी । 17 फरवरी को बाबा बटेश्वर का श्रृंगार दर्शन एवं महाआरती तथा 18 फरवरी महाशिवरात्रि पर्व पर प्रात: 10बजे भव्य शिव बारात के नगर भ्रमण के पश्चात रात्रि 9 बजे सोमवारा स्थित भवानी मंदिर पर वरमाला का कार्यक्रम होगा। रात्रि में पाणिग्रहण संस्कार व चार प्रहर अभिषेक किया जाएगा। इन रस्मों में शामिल होने के राजधानी के अधिकांश लोगों को पीले चावल देकर निमंत्रण दिया जाएगा। इस शिव बारात में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,मंत्री विश्वास सारंग सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल होंगे।
चांदी के नंदी पर दूल्हा स्वरूप में होगी बाबा की रजत प्रतिमा
समिति के प्रमोद नेमा ने बताया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर निकाली जाने वाली भव्य बारात में ढाई कुंटल वजनी चांदी से बने नंदी पर बाबा बटेश्वर की दूल्हा स्वरूप रजत प्रतिमा विराजित कर चांदी से ही बने हाथों से खींचने वाले रथ पर नगर भ्रमण कराया जाएगो विवाह की समस्त पौराणिक रस्मो के साथ शिव बारात में शिव महिमा ,पर्यावरण संरक्षण, भगवान राम, कृष्ण ,इंद्र ,कुबेर आदि के आकर्षक रथ शामिल होंगे।
121 युवकों की टोली होगी मंजीरा पार्टी में शामिल
बारात का विशेष आकर्षण 121 युवकों के द्वारा धोती और बनियान के ड्रेस कोड में डमरु व मंजीरो के साथ ओम नम: शिवाय का उद्घोष करते हुए चलने वाले 121 नवयुवक होंगे जिन्होंने मंदिर परिसर में अभ्यास प्रारंभ कर दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS