राज्य प्रशासनिक सेवा के 18 अफसर बनेंगे IAS, इसी हफ्ते जाएगा UPSC को प्रस्ताव

राज्य प्रशासनिक सेवा के 18 अफसर बनेंगे IAS, इसी हफ्ते जाएगा UPSC को प्रस्ताव
X
इस बार 18 पद के लिए वर्ष 1994 से लेकर वर्ष 2000 तक के बैच के राज्य प्रशासनिक सेवा के 54 अफसरों के नामों पर विचार किया जाएगा। पढ़िए पूरी खबर-

भोपाल। राज्य प्रशासनिक सेवा के 18 अधिकारी इस साल भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में पदोन्नत होंगे। सामान्य प्रशासन विभाग इसी सप्ताह इनके लिए DPC कराने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) को प्रस्ताव भेजेगा। इस बार 18 पद के लिए वर्ष 1994 से लेकर वर्ष 2000 तक के बैच के राज्य प्रशासनिक सेवा के 54 अफसरों के नामों पर विचार किया जाएगा। कोरोना महामारी के कारण डीपीसी मार्च महीने से टलती आ रही है। नामों की सूची देखिए-

इन नामों पर होगा विचार- इस बार IAS अवार्ड करने के लिए राज्य प्रशासनिक सेवा के जिन अफसरों के नामों पर विचार किया जाना है, उसमें राज्य प्रशासनिक सेवा के वर्ष 1994 बैच के विवेक सिंह और 1995 बैच के पंकज शर्मा के साथ ही वर्ष 1987-98 से लेकर दो हजार तक के बैच के अफसरों के नाम शामिल है। इस सूची में मुख्यमंत्री के उपसचिव सुधीर कोचर, रानी बाटड, चंद्रशेखर शुक्ला, नारायण प्रसाद नामदेव, दिलीप कुमार कापसे, बुद्धेश वैद्य, जयेंद्र कुमार विजयवत, अभय अरविंद बेड़ेकर, अजय देव, नियाज अहमद खान, मनोज मालवीय, नीतू माथुर, अंजू पवन भदौरिया और जमना भिडे के नाम शामिल हैं।

Tags

Next Story