MP : गिट्टी से भरे डम्फर के नीचे दबे 2 बच्चे, कई बाइक्स चकनाचूर

शिवपुरी। जिले में एक गिट्टी से भरा डम्फर पलट गया, जिसकी गिट्टी फैलने से दो बच्चे दब गए। हालांकि पास खड़े लोगों ने बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया। लेकिन इस हादसे में तीन-चार बाइक्स दबकर टूट गई। बताया जा रहा है कि घटना सड़क पर बने घटिया क्वालिटी के चेम्बर के कारण घटित हुई है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है।
यह घटना पुरानी शिवपुरी सब्जी मंडी के पास की है, जहां कुछ देर पहले ही एक गिट्टी से भरा डम्फर पलट गया, जिसकी गिट्टी फैलने से दो बच्चे दब गए। पास खड़े लोगों ने शीघ्र ही दोनो बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया। जानकारी के मुताबिक सड़क पर घटिया क्वालिटी का चेंबर बनाने के कारण हादसा हुआ है, जो डम्फर के वजन को नहीं सह पाया और टूट गया जिसमें डम्फर का पहिया धंस गया। पहिया धंसने की वजह से डंफर पलट गया। इस हादसे में भारी क्षति हो सकती थी। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 2 बच्चे बाल-बाल बचे। इस डम्फर के पलटने से तीन चार मोटरसाइकिल भी दब कर टूट गयी हैं। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन से डम्फर को उठवाया। खबर लिखने तक घटिया निर्माण करने वाले के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
देहात थाना टी आई सुनील खेमरिया ने बताया कि- 'डम्फर को नो एंट्री जोन में बिना अनुमति डालने के कारण कार्रवाई की जा रही है, इसके साथ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है। साथ ही जिन लोगों की मोटर सायकिल डम्फर से दबकर टूटी हैं इस मामले में भी कार्यवाही की जाएगी।'
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS