sheopur news: भीषण सड़क हादसे में कांग्रेस के 2 कार्यकर्ताओं की मौत, इस काम को करते हुए हादसे का शिकार

sheopur news: भीषण सड़क हादसे में कांग्रेस के 2 कार्यकर्ताओं की मौत, इस काम को करते हुए हादसे का शिकार
X
बता दें कि यह हादसा कराहल थाना क्षेत्र के गौरस तिराहे के पास की है। जहां कार सवार तीन लोग कांग्रेस प्रत्याशी रामनिवास रावत का प्रचार करने के लिए कराहल इलाके में आए थे। वापस लौटते समय तेज रफ्तार कार अचानक बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई। जिससे दो लोगों की मौके ही मौत हो गई

श्योपुर: मध्यप्रदेश के श्योपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां तेज रफ़्तार का शिकार होने के चलते कांग्रेस के 2 कार्यकर्ता की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार दोनों कार्यकर्ता कांग्रेस प्रत्याशी का प्रचार करने के आए थे। इस दौरान सड़क हादसे का शिकार होने के चलते 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई। साथ ही इस हादसे में एक युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। साथ ही घायल युवक को तत्काल प्रभाव से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कराहल में भर्ती करवाया।

कांग्रेस प्रत्याशी का प्रचार करने आए 2 लोगों की मौत

बता दें कि यह हादसा कराहल थाना क्षेत्र के गौरस तिराहे के पास की है। जहां कार सवार तीन लोग कांग्रेस प्रत्याशी रामनिवास रावत का प्रचार करने के लिए कराहल इलाके में आए थे। वापस लौटते समय तेज रफ्तार कार अचानक बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई। जिससे दो लोगों की मौके ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। फिलहाल घायल युवक का इलाज अस्पताल में जारी है। पुलिस ने मार्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की।

Tags

Next Story