MP Election 2023 : मध्‍यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर आई बड़ी खबर, सितंबर से...

MP Election 2023 : मध्‍यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर आई बड़ी खबर, सितंबर से...
X
मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों में अभी कुछ ही महीनों का वक्त बचा हुआ है। हाल ही में विधानसभा चुनावों को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।

MP Election 2023 : मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों में अभी कुछ ही महीनों का वक्त बचा हुआ है। हाल ही में विधानसभा चुनावों को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। राज्य निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनावा की तैयारियां शुरू कर दी है। नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए करीब 2 लाख 50 हजार कर्मचारी और अधिकारियों को मतदान केन्द्रों पर तैनाती की जाएगी। इसके लिए सितंबर माह में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने जिला प्रशासन से अधिकारियों और कर्मचारियों का चयन करने को कहा है। ताकि सितंबर माह में प्रशिक्षण दिया जा सके। प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला स्तरीय और राज्य स्तरीय किया जाएगा।

आपको बता दें कि मध्‍य प्रदेश में अभी 64 हजार 100 मतदान केंद्र हैं। निर्वाचन आयोग मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण अभियान में मतदान केंद्रों के सत्यापन की प्रक्रिया पूरी करेंगा। इस प्रक्रिया में यह देखा जाएगा की किसी मतदान केन्द्र पर 2 हजार से अधिक मतदाता तो नहीं है और मतदान केंन्द्रों तक मतदाता को दो किमी तक तो नहीं जाना पड़ेगा। अगर ऐसी स्थिति बनती है तो नए मतदान केन्द्र बनाए जाएंगे।

आपको यह भी बता दें कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर चार कर्मचारी तैनात होंगे। मतदान केद्रों पर तैनात होने वाले कर्मचारियों को पंचायत एवं ग्रामीण विकास, स्कूल शिक्षा, कृषि और राजस्व विभाग से लिए जाएंगे। प्रशिक्षण के लिए मास्टर ट्रेनर जिलों में जाकर प्रशिक्षण देंगे।

Tags

Next Story