शराब पीने के बाद दो लोगों की मौत, गांव में मचा हड़कंप

शराब पीने के बाद दो लोगों की मौत, गांव में मचा हड़कंप
X
गांव में छह और लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां से एक व्यक्ति को इंदौर रेफर किया गया है और एक को डिस्चार्ज किया गया है, जबकि चार बीमार लोगों का खरगोन जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। पढ़िए पूरी खबर-

खरगोन। मध्य प्रदेश खरगोन जिले के गोगावां थाना क्षेत्र के देवला गांव में हाथभट्टी की शराब पीने के बाद उल्टी दस्त की शिकायत के चलते दो लोगों की मौत से गांव हड़कम्प मचा हुआ है। जबकि

गांव में छह और लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां से एक व्यक्ति को इंदौर रेफर किया गया है और एक को डिस्चार्ज किया गया है, जबकि बीमार चार लोगों का खरगोन जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।

कमल भिलाला और राजेश राठौड़ नाम के दो लोगों की मौत के बाद परिजनों द्वारा बगैर पोस्टमार्टम कराए उनका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। मृतकों का पोस्टमॉर्टम नहीं कराए जाने से मौत के कारणों की पुष्टि नहीं हो पाई है।

इस घटना को लेकर जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. दिव्येश वर्मा का कहना है कि दोनों व्यक्तियों की मौत शराब पीने से नहीं हुई है। इनमें से एक की मौत सांस में तकलीफ और दूसरे की मौत निमोनिया के कारण हुई है। सिविल सर्जन ने शराब पीने के बाद हुई मौत को सिरे से नकार दिया है।

घटना के बाद खरगोन जिले के एसपी शेलेन्द्रसिंह चौहान ने भी जिला अस्पताल पहुँचकर पीड़ित मरीजों के हाल-चाल जानकर उनसे घटनाक्रम के बारे में जानकारी हासिल की है। वही गाँव में अवैध शराब की बिक्री करने वाले लोकेंद्र सोलंकी नाम के एक व्यक्ति को गोगावां पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति ग्राम आखापुरा से शराब लाकर यहां बेचता था।

वही ग्रामीण सुभाष मंसारे का कहना है कि इन सभी लोगों ने गांव में ही कच्ची शराब पी थी, जिसके बाद उल्टी दस्त के बाद कमल और राकेश नाम के व्यक्तियों की मौत हुई है। जबकि कुछ लोगों का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। गाँव मे लोकेंद्र सोलंकी द्वारा ही अन्य गाँव से शराब लाकर यहां बेची जाती थी।

एसपी शैलेंद्रसिंह चौहान का कहना है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि 6 लोग बीमार हुए है। लोगों ने बताया था कि संभवतः इन लोगों ने किसी के यहां से शराब खरीदी थी। उसके सेवन के बाद ये बीमार हुए थे। पुलिस ने जब जांच की और लोकल चिकित्सको से चर्चा की गई तो पता चला कि ये जहरीली शराब के लक्षण से अलग है। पूर्व में जिन दो लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत बताई जा रही थी। उनका बिना पीएम कराए चिकित्सकों द्वारा उनके शव परिजनों को सौंप दिए थे। इस कारण उनकी मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। वर्तमान में जो लोग उल्टी दस्त से बीमार है, उनकी जांच की जा रही है, जो भी डॉक्टरों की जांच में सत्यता पाई जाएगी उस अनुरूप कार्रवाई की जाएगी।

डॉक्टरों के मुताबिक अगर जहरीली शराब पीते तो व्यक्ति अंधा हो सकता था या फिर उसमें पैरालिसिस के लक्षण पाए जाते। लेकिन इनमें से एक भी लक्षण मरीजों में अभी तक नहीं दिखाई दिए है। अगर फिर भी जांच में कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Tags

Next Story