भिंड में 2 लोगों की गोली मारकर हत्या, तेरहवीं में शामिल होने आया था मृतक

भिंड में 2 लोगों की गोली मारकर हत्या, तेरहवीं में शामिल होने आया था मृतक
X
पुरानी रंजिश के चलते दिया गया वारदात को अंजाम। पढ़िए पूरी खबर-

भिंड। जिले में दो लोगों की गोली मारकर हत्या करने की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया गया है। वारदात के बाद से आरोपी फरार है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की जांच में जुट गई है।

यह घटना भिंड के ग्रामीण थाना क्षेत्र के जवासा गांव की है, जहां मुकेश कुशवाहा और प्रवीण कुशवाहा को गोली मार दी गई। गोली लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक प्रवीण कुशवाहा कीरतपुरा गांव से तेरहवीं में शामिल होने आया था। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है। वारदात की सूचना लोगों ने पुलिस को दी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

Tags

Next Story