Election Commission Taken Action : 48 घंटे के अंदर मुख्यालयों से हटे 2 एसपी और 2 कलेक्टर, जानें कारण

भोपाल। आचार संहिता लागू होने के बाद चुनाव आयोग एक्शन में आ चुका है। 48 घंटे के भीतर ही दो जिलों के एसपी और कलेक्टरों के तबादले कर दिए गए हैं। इन अफसरों के तबादले के लिए निर्वाचन आयोग ने राज्य सरकार से सिफारिश की थी। जबलपुर और भिंड एसपी के अलावा खरगोन और रतलाम के कलेक्टर को भी हटा दिया गया है। राज्य सरकार ने उन्हें मुख्यालयों से हटाते हुए 48 घंटे के अंदर मंत्रालय और पीएचयू में अटैच कर दिया है। आईपीएस अवार्ड होने से पहले ही भिंड का एसपी मनीष खत्री को बना दिया गया था। खत्री के खिलाफ कांग्रेस के नेताओं ने शिकायत की थी। खत्री पर आरोप लगे थे कि उन्होंने जाति के आधार पर पुलिस अधिकारियों की पोस्टिंग की। जबलपुर एसपी के खिलाफ भी कांग्रेस की ओर से शिकायत की गई थी। बुधवार को गृह विभाग में एसपी टीके विद्यार्थी को हटाकर पुलिस मुख्यालय में एआईजी बना दिया है। वहीं, कलेक्टर खरगोन शिवराज सिंह वर्मा को मंत्रालय में उप सचिव बनाया गया है। इसके अलावा रतलाम के कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी को भी उपसचिव बना कर मंत्रालय में अटैच किया गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS