BHOPAL NEWS; चलती बाइक से गिरा 2 साल का बच्चा, बचाने के लिए मां ने लगाई छलांग, इलाज के दौरान मौत

BHOPAL NEWS; चलती बाइक से गिरा 2 साल का बच्चा, बचाने के लिए मां ने लगाई छलांग, इलाज के दौरान मौत
X
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक दिलदहलाने वाली खबर सामने आई है। जहां एक मां अपनी दो साल के बच्चे को बचाने के लिए चलती गाड़ी से छलांग लगा दी। जिसकी वजह से महिला की मौत हो गई। तो वही गाड़ी का संतुलन बिगड़ने की वजह से बाइक सवार पति भी गंभीर रूप से घायल हो गए

भोपाल ; मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक दिलदहलाने वाली खबर सामने आई है। जहां एक मां अपनी दो साल के बच्चे को बचाने के लिए चलती गाड़ी से छलांग लगा दी। जिसकी वजह से महिला की मौत हो गई। तो वही गाड़ी का संतुलन बिगड़ने की वजह से बाइक सवार पति भी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। इधर, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

हादसे में बच्चे को आई मामूली चोट

मिली जानकारी के अनुसार मता मोगिया पति सौदान मोगिया (40) गांव डिपरियाई, शमशाबाद में रहती थीं। उनका मायका महुआखेड़ा में हैं। शनिवार शाम वह पति और दो साल के बच्चे के साथ बाइक से मायके जाने के लिए निकली थी। उनका दो साल का बच्चा चंचल स्वभाव का है। महुआखेड़ा जोड़ पर पहुंचने पर ममता की गोद में बैठा उनका दो साल का बेटा चलती बाइक से गिर गया। ममता के हाथ से बेटा गिरते ही ममता भी चलती बाइक से कूद गई। इस हादसे में उन्हें सिर में गंभीर चोट आई थी। जिसके बाद पति ममता को लेकर भोपाल स्थित निजी अस्पताल पहुंचा, वहां इलाज के दौरान रविवार शाम ममता की मौत हो गई। तो वही इस हादसे में बच्चे और पति को मामूली चोट आई है।

Tags

Next Story