बुजुर्ग महिला से लूटे 20 हजार, मोटर साइकिल सवार लुटेरे ने दिया वारदात को अंजाम

बुजुर्ग महिला से लूटे 20 हजार, मोटर साइकिल सवार लुटेरे ने दिया वारदात को अंजाम
X
महिला प्रधानमंत्री आवास योजना के रूपये निकाल कर बैंक से निकल रही थी, लिफ्ट देने के बहाने लुटेरे ने लूटे रूपये। पढ़िए पूरी खबर-

अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर में एक बुजुर्ग महिला से 20 हजार रूपये की लूट हो गई। बताया जा रहा है कि महिला प्रधानमंत्री आवास योजना के रूपये निकाल कर बैंक से निकल रही थी। तभी मोटर साइकिल सवार अज्ञात लुटेरा उनके रूपये लूटकर फरार हो गया। इस मामले में कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है।

घटना कोतवाली थाना क्षेत्र में संचालित स्टेट बैंक के पास की है। जानकारी के अनुसार 15 अप्रैल की दोपहर 4 बजे ग्राम बम्हनी निवासी रामप्रसाद पटेल अपनी पत्नी के साथ स्टेट बैंक शाखा अनूपपुर पहुंचे। दंपत्ति पीएम आवास योजना की आई प्रथम किश्त निकालने पहुंचे थे। दोनों 20 हजार रूपए निकाल कर बैंक के बाहर निकले तभी उन्हें अज्ञात मोटर साईकिल सवार मिला। अज्ञात मोटर साईकिल सवार ने दोनों को उनके गांव छोड़ने की बात कही।

मोटरसाइकिल सवाल रामप्रसाद पटेल व उसकी पत्नी को उनके घर ग्राम बम्हनी छोड़ने की बात कहकर पहले रामप्रसाद को बस स्टैण्ड पर छोड़ा। उसके बाद रामप्रसाद की पत्नी को बैंक से अपनी मोटर साईकिल में बैठाकर स्टेट बैंक चैराहा पहुंचा और उसे मोटर साईकिल से उतारते हुए उससे 20 हजार लूट कर भाग गया। मामले की शिकायत कोतवाली थाना में दर्ज कराई गई है।

Tags

Next Story