35 पंचायतों में बढ़ाए 208 नए वार्ड, 9 तक पेश कर सकेंगे दावा-आपत्ति

35 पंचायतों में बढ़ाए 208 नए वार्ड, 9 तक पेश कर सकेंगे दावा-आपत्ति
X
जिले की 187 पंचायतों को तोड़कर 35 नई पंचायतें बनाई गई हैं। जिसके तहत पुराने गांवों को पंचायतों से तोड़कर नई पंचायतों का गठन किया गया है। जिससे जिले में 208 नए वार्डों का गठन किया गया है।

बढ़े हुए वार्डों को लेकर नोटिफिकेशन जारी, 16 को होगा फाइनल प्रकाशन

भोपाल। जिले की 187 पंचायतों को तोड़कर 35 नई पंजिले की 187 पंचायतों को तोड़कर 35 नई पंचायतें बनाई गई हैं। जिसके तहत पुराने गांवों को पंचायतों से तोड़कर नई पंचायतों का गठन किया गया है। जिससे जिले में 208 नए वार्डों का गठन किया गया है।चायतें बनाई गई हैं। जिसके तहत पुराने गांवों को पंचायतों से तोड़कर नई पंचायतों का गठन किया गया है। जिससे जिले में 208 नए वार्डों का गठन किया गया है। जिसमें बैरसिया की 126 पंचायतों में 130 वार्ड और फंदा की 96 पंचायतों में 78 नए वार्ड बनाए गए हैं। नई पंचायत और वार्डों के गठन को लेकर 9 मार्च तक आम लोगों से दावे-आपत्ति मांगे गए हैं। आम लोग यह दावे-आपत्ति संबंधित एसडीएम दफ्तर में पेश कर सकते हैं।

जिसकी सुनवाई 14 मार्च को होगी। बदलाव की जरूरत होने पर 16 मार्च को इन वार्डों का फाइनल प्रकाशन किया जाएगा। पंचायत चुनाव की एक बार फिर से तैयारी शुरु कर दी गई है। जिसके तहत जिले में 35 नई पंचायतों का गठन किया गया है। जिसके तहत जनपद पंचायत फंदा और बैरसिया की 222 ग्राम पंचायतों के वार्डो का प्रकाशन किया गया है, जिसमें फंदा की 96 और बैरसिया की 126 पंचायतें शामिल है।

- बैरसिया में 130, फंदा में बढ़ाए 78 वार्ड

जनपद पंचायत बैरसिया की 126 पंचायतों में 1899 वार्ड गठित किए गए है। इसके पहले 110 पंचायतों में 1769 वार्ड थे। नई 16 पंचायतों में 130 नए वार्ड बनाए गए है। इसी तरह जनपद पंचायत, फंदा की 96 पंचायतों में 1365 वार्ड बनाए गए हैं। इसके पहले यहां 77 पंचायतों में 1287 वार्ड शामिल थे।

Tags

Next Story