21 साल की युवती का बस स्टैंड से अपहरण, कार से ग्वालियर ले जाकर दुष्कर्म

21 साल की युवती का बस स्टैंड से अपहरण, कार से ग्वालियर ले जाकर दुष्कर्म
X
बैरसिया बस स्टैंड से 21 साल की युवती अपहरण कर उसे ग्वालियर ले जाकर बंधक बनाने का मामला सामने आया है। दो आरोपियों ने उसका बस स्टैंड से कार में अपहरण किया और उसे ग्वालियर के बदनापुर लेकर पहुंचे थे। वहां एक आरोपी शादीशुदा युवती से लगातार दुष्कर्म ...

भोपाल। बैरसिया बस स्टैंड से 21 साल की युवती अपहरण कर उसे ग्वालियर ले जाकर बंधक बनाने का मामला सामने आया है। दो आरोपियों ने उसका बस स्टैंड से कार में अपहरण किया और उसे ग्वालियर के बदनापुर लेकर पहुंचे थे। वहां एक आरोपी शादीशुदा युवती से लगातार दुष्कर्म कर रहा था। किसी तरह आरोपी के चंगुल से छूटकर अपने घर पहुंची युवती ने परिजन को घटना की शिकायत की। इसके बाद मामला थाने पहुंच गया। पुलिस ने उक्त मामले में दो आरोपियों पर प्रकरण दर्ज किया है। दोनों आरोपी रिश्ते में भाई है।

थाना प्रभारी केएन भारद्वाज ने बताया कि 21 साल की युवती नरसिंहगढ़ की रहने वाली है। उसकी शादी बैरसिया के तरावली इलाके में हुई है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि गत 11 सितंबर को वह ससुराल से मायके जाने के लिए बस स्टैंड पर पहुंची थी। बस को समय होने के कारण वह बस स्टैंड पर समोसा खा रही थी, तभी कार से वहां अशोक नट और खेमू नट पहुंचे थे। अशोक नट की बुआ का बेटा खेमू नट है।

दोनों आरोपी को पहले से जानती है पीड़िता

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि अशोक और खेमू उसके परिचित हैं। दोनों ने बस स्टैंड पहुंचकर उससे पूछा था कि कहां जा रही हो। पीड़िता ने उन्हें बताया था कि वह अपने मायके नरसिंहगढ़ जा रही है। इस पर आरोपियों ने कहा कि वह भी नरसिंहगढ़ जा रहे हैं छोड़ देंगे। समय और किराया दोनों बच जाएगा। पीड़िता उनकी बातों में आकर कार में बैठ गई। रास्ते में आरेपी ने नरसिंहगढ़ वाली सड़क पर कार न ले जाते हुए नजीराबाद की तरफ जाने लगे। पीड़िता ने उनका विरोध किया तो अशोक ने कार में ही मारपीट शुरू कर दी।

ग्वालियर में बंधक बनाकर अशोक ने किया दुष्कर्म

आरोपी अशोक और खेमू पीड़िता को ग्वालियर के बदनापुर ले गए थे। वहां किसी कमरे में उसे बंधक बनाकर रखा। इस दौरान अशोक उससे दुष्कर्म कर रहा था। पीड़िता का कहना है कि किसी तरह वह अशोक के चंगुल से छूटकर रेलवे स्टेशन पहुंची थी। इसके बाद भोपाल अपने घर लौटी। परिजन के साथ पहुंचकर उसने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी अशोक को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि खेमू नट की तलाश की जा रही है।

Tags

Next Story