SHAHDOL CRIME NEWS;21 वर्षीय युवक ने कमरे में लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस, परिवार में पसरा मातम

SHAHDOL CRIME NEWS;21 वर्षीय युवक ने कमरे में लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस, परिवार में पसरा मातम
X
घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि युवक किसी बात को लेकर मानसिक तनाव में रहता था। जिसकी वजह से अब उसने फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। हालांकि अभी तक मौत के कारण का पता नहीं चल सका है।

शहडोल ; मध्य प्रदेश के शहडोल से एक दुखद खबर सामने आई है। जहां ऊपर टोला कुदरी रोड थाना सोहागपुर के रहने वाले एक युवक ने अपने ही घर में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समापत कर दी। इस दिल दहला देने वाली घटना की जानकारी जब परिजनों को लगी तो उन्होंने आनन फानन में बेटे के शव को निचे उतारा। लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। इसके बाद पुलिस को इस घटना की जानकारी दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हालांकि अभी तक मौत के कारण का पता नहीं चल सका है।

21 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

मिली जानकारी के अनुसार ऊपर टोला कुदरी रोड थाना सोहागपुर का रहने बाला सुभाष बैगा पिता राम लाल बैगा ने अपने घर में कमरे के अन्दर साड़ी से फांसी लगा ली है। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। मृतक की बहन किसी काम से जब कमरे के अंदर दाखिल हुई थी, तो उसने सुभाष को फंदे पर झूलता हुआ देखा। जिसके बाद उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। मौके पर पहुंचे लोगों ने शव को फंदे से नीचे उतारा और इसकी सूचना पुलिस को दी। घटनास्थल पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की।

मानसिक तनाव में था युवक

घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि युवक किसी बात को लेकर मानसिक तनाव में रहता था। जिसकी वजह से अब उसने फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। हालांकि अभी तक मौत के कारण का पता नहीं चल सका है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। तो वही युवक द्वारा उठाए गए इस कदम से परिवार में मातम पसरा हुआ है।

Tags

Next Story