'राम मंदिर निर्माण के लिए 2500 करोड़ एकत्र, अब मूल मुददों पर काम करेगी विहिप'

राम मंदिर निर्माण के लिए 2500 करोड़ एकत्र, अब मूल मुददों पर काम करेगी विहिप
X
विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने कहा अभी भी जो लोग राम मंदिर निर्माण के लिए राशि देना चाहते हैं, वे राम मंदिर तीर्थ की वेबसाइट के जरिए सीधे राशि जमा करा सकते हैं। पढ़िए पूरी खबर-

भोपाल। विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे का बयान आया है कि राम मंदिर निर्माण के लिए सम्पर्क अभियान के तहत विश्व हिंदू परिषद देश में 4 लाख गांवो तक पहुंची है। जबकि मध्यप्रदेश में 45 हजार गांवों तक पहुंची। मंदिर निर्माण के लिए देश में 2500 करोड़ से ऊपर, मप्र में 200 करोड़ से ऊपर की राशि मिली है। अभी भी जो लोग राम मंदिर निर्माण के लिए राशि देना चाहते हैं, वे राम मंदिर तीर्थ की वेबसाइट के जरिए सीधे राशि जमा करा सकते हैं।

विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने कहा कि विहिप का सम्पर्क अभियान 15 जनवरी से 27 फरवरी तक रहा। अब विहिप अपने मूल मुद्दों शिक्षा, स्वास्थ्य के अलावा धर्मांतरण, बांग्लादेशी घुसपैठ, लवजिहाद, नक्सलवाद, गोहत्या जैसे समाज की चुनौतियों के समाधान की दिशा में कार्य करेगी।

उन्होंने विश्व हिंदू परिषद की ओर से लवजिहाद को लेकर कानून बनाने के लिए मप्र सरकार का धन्यवाद दिया। साथ ही साथ ही झाबुआ, अलीराजपुर में चल रहे धर्मांतरण को लेकर चिंता भी जताई। उन्होंने बताया कि विहिप ने झाबुआ अलीराजपुर में धर्मांतरण कराने वाले 56 पादरियों की सूची कार्यवाही के लिए सरकार को सौपी है। विहिप ने मंदिरों में सरकारी हस्तक्षेप का भी विरोध किया है।

Tags

Next Story