आटो में सफर के दौरान महिला के पर्स से 26 हजार रुपए चोरी

आटो में सफर के दौरान महिला के पर्स से 26 हजार रुपए चोरी
X
भोपाल। गौतम नगर पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है। महिला का संदेह है कि वह जिस आटो में सफर कर रही थी उस आटो में उसके बगल में एक महिला थी और उसी ने वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

भोपाल। गौतम नगर पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है। महिला का संदेह है कि वह जिस आटो में सफर कर रही थी उस आटो में उसके बगल में एक महिला थी और उसी ने वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एएसआई सुदर्शन द्विवेदी ने बताया कि अफसाना पति नवाब खान (45) हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी करोंद में रहती है। उन्होंने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि रविवार सुबह वह मंडी गेट के पास से एक सवारी आटो में बैठी थी। उसे इंद्रा सहायता नगर जाना था। उसके पर्स में रखे छोटे पर्स में 26 हजार रुपए की नगदी थी। उक्त नगदी बाइक बेचने से मिली थी। अफसाना का कहना है कि इंद्रासहायता नगर में बहन के घर पति नवाब खान उसका इंतजार कर रहा था। वह इंद्रा सहायता नगर पहुंची तो पर्स देखने पर पता चला कि अंदर रखा पर्स नहीं है। इसके बाद पुलिस को शिकायत की।

Tags

Next Story