DHAR NEWS; दो अलग-अलग जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने से 3 की मौत, परिवार में पसरा मातम

धार ; मध्यप्रदेश के धार में आकाशीय बिजली ने कहर ढा दिया। यहां दो अलग-अलग जगहों पर बिजली गिरने से बीते दिन 3 लोगों की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मार्ग कायम कर शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया जा रहा है कि ग्राम करौंदिया में तेज बारिश के दौरान दो लोग पेड़ के नीचे खड़े थे। इस दौरान अचानक आकाशीय बिजलीगिरी जिसकी वजह से सभी की मौत हो गई।
किसानों में भी ख़ौफ़ का माहौल
इधर, ग्राम अमझेरा में भी पेड़ के नीचे खड़े एक युवक की आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त दीपक उम्र 22 पिता दिलीप राठौड़ के रूप में हुई है। पुलिस ने युवक के शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। लेकिन इस प्रकार से आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं से किसानों में भी ख़ौफ़ का माहौल बन गया है। बता दें कि प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक भरी बारिश के साथ कोई जिलों में गरज चमक के साथ ओले गिरने की संभावना है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS