bhopal nia court: भोपाल एनआईए कोर्ट में 3 संदिग्ध आतंकियों की पेशी, भेजा जा सकता है जेल

bhopal nia court: भोपाल एनआईए कोर्ट में 3 संदिग्ध आतंकियों की पेशी, भेजा जा सकता है जेल
X
भोपाल की एनआईए कोर्ट में 3 संदिग्ध आतंकियों की पेशी की जायेगी। इन संदिग्धों को कड़ी सुरक्षा के बीच न्यायालय के सामने लाया जाएगा। इससे पहले हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने 3 संदिग्धों को 10 जून तक पुलिस रिमांड पर भेजा दिया था। इन आरोपियों की शनिवार को रिमांड पूरी हो रही है।

भोपाल। भोपाल (bhopal) की एनआईए (nia) कोर्ट (court) में 3 संदिग्ध आतंकियों (terrorists) की पेशी की जायेगी। इन संदिग्धों को कड़ी सुरक्षा के बीच न्यायालय के सामने लाया जाएगा। इससे पहले हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने 3 संदिग्धों को 10 जून तक पुलिस रिमांड (remond) पर भेजा दिया था। इन आरोपियों की शनिवार को रिमांड पूरी हो रही है।

तीसरी बार कोर्ट में हो रही पेशी के दौरान दोनों पक्षों के अधिवक्ता स्पेशल NIA कोर्ट में अपनी दलीलें रखेंगे। माना जा रहा है कि एटीएस इन आरोपियों के संबंध में ठोस साध्य कोर्ट के सामने रखेगी जिसके बाद इन आरोपियों को जेल भेजा सकता है। आरोपियों की पेशी में लाने के दौरान सुरक्षा व्यस्था का पूरा ख्याल रखा जाता है। इस दौरान कोर्ट परिसर में उपस्थित लोगों से पूछताछ करते हुए उन्हें बाहर भी किया जाता है।

पकड़ाए थे 16 संदिग्ध

देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त आतंकियों के मामले में एनआईए और एटीएस की टीमों ने मध्यप्रदेश और हैदराबाद में छापेमारी करते हुए उनकी योजनाओं पर पानी फेर दिया था। टीम ने कुल 16 आतंकियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करते हुए इनके अन्य ठिकानों का पर्दाफाश किया था। इस मामले में 13 आतंकियोंं को पहले से ही जेल भेज दिया गया था।

एटीएस की जांच में यह भी सामने आया कि एचयूटी आतंकी संगठन से जुडे संदिग्ध देश में आतंक फैलाने की साजिशें रच रहा था। यह सभी आरोपी यूट्यूब चैनल्स, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप ग्रुप के माध्यम से सक्रिय हो कर योजनाओं की प्लानिंग भी कर रहे थे। मध्यप्रदेश के जंगलों में आरोपियों द्वारा कैंप लगा कर युवाओं को बरगला कर हिंसक गतिविधियों में लिप्त करने की योजना को एटीएस ने पूरी तरह से फेल कर दिया था।



Tags

Next Story