बिजली की तार गिरने से 3 युवक झुलसे, बाइक में भी लगी आग

बिजली की तार गिरने से 3 युवक झुलसे, बाइक में भी लगी आग
X
स्थानीय ग्रामीण दौड़े ओर युवकों को तार के जाल से निकाला और उनकी बाइक की आग भी बुझायी। पढ़िए पूरी खबर-

धार। मध्यप्रदेश के धार में बिजली के तारों के टूटने से बड़ा हादसा हो गया। बिजली का तार तीन युवकों पर गिर गया, इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं उनकी बाइक भी झुलस गई। बुरी तरह से झुलसे युवकों को ग्रामीणों ने अस्पताल भिजवाया है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया।

घटना जिले के बाग थाना अंतर्गत ग्राम डेहरी की है, जहां डेहरी में बाग रोड स्थित कन्या छात्रावास के सामने 11 केवी विद्युत लाइन के तार टूटने से तीन युवक बुरी तरह झुलस गये, ग्रामीणों ने उन्हें अस्पताल भिजवाया है। उनकी बाइक में भी आग लग गई। घटना देख स्थानीय ग्रामीण दौड़े ओर युवकों को तार के जाल से निकाला और उनकी बाइक की आग भी बुझायी। घटना में युवक गंभीर अवस्था में घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी सीताराम उपाध्याय मौके पर पहुंचे और खुद की गाड़ी से उन्हें उचित इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र बाग के लिए रवाना किया।

Tags

Next Story