BHOPAL NEWS; बिजली की चपेट में आने से 35 वर्षीय युवक की मौत, डॉक्टर ने की पुष्टि, जानें मामला

BHOPAL NEWS; बिजली की चपेट में आने से 35 वर्षीय युवक की मौत, डॉक्टर ने की पुष्टि, जानें मामला
X
ये घटना नजीराबाद थाना क्षेत्र की है। जहां 35 वर्षीय नारायण गुर्जर पुत्र निर्भय सिंह रविवार शाम को अपने खेत में पानी लगा रहा था। इस दौरान अचानक बिजली का तार उसके शरीर को छू गया। इससे उसे करंट लग गया

भोपाल: करंट की चपेट में आने से लोगों के मौत के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। हाल में ऐसे ही एक और दर्दनाक हादसे की खबर राजधानी भोपाल से सामने आई है। जहां नजीराबाद थाना क्षेत्र में स्थित ग्राम ढोकापुरा के रहने वाले एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार युवक खेत पर काम कर रहा था। इसी दौरान उसे करंट लग गया। जिसकी वजह से उसकी मौके पर मौत हो गई। इधर घटना के बाद से इलाके में सनसनी मच गई है। तो वही युवक की अचानक हुई मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

खेत में पानी डालने के दौरान हुआ हादसा

बता दें कि ये घटना नजीराबाद थाना क्षेत्र की है। जहां 35 वर्षीय नारायण गुर्जर पुत्र निर्भय सिंह रविवार शाम को अपने खेत में पानी लगा रहा था। इस दौरान अचानक बिजली का तार उसके शरीर को छू गया। इससे उसे करंट लग गया, जिससे वह बेहोश होकर गिर गया। इसके बाद परिचित और परिजन उसे इलाज के लिए तत्काल अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। इस बात की पुष्टि करते हुए डाक्टरों ने युवक के शव को परिजनों को सौप दिया। अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में आगे की जांच शुरू की।

Tags

Next Story