सतना में पकड़ाए 4 फर्जी इनकम टैक्स ऑफिसर, पंचायत सचिव को कर रहे थे ब्लैकमेल

सतना में पकड़ाए 4 फर्जी इनकम टैक्स ऑफिसर, पंचायत सचिव को कर रहे थे ब्लैकमेल
X
पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर बारीकी शुरू की जांच, होटल शिवम से किया गिरफ्तार। पढ़िए पूरी खबर-

सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले में 4 फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी पुलिस के हत्थे चढ़ गये। चारों आरोपी पंचायत सचिव को फर्जी आयकर विभाग के अधिकारी बनकर ब्लैकमेल कर रहे थे। आरोपियों को सिविल लाइन पुलिस ने होटल शिवम से गिरफ्तार किया।

मामला सतना शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है, जहां स्थित होटल शिवम में आज मंगलवार को चार फर्जी आयकर विभाग के अधिकारी पकड़े गए। पकड़े गए आरोपी के नाम राज कुमार धुर्वे उम्र 45 वर्ष, दूसरा मोहम्मद अरशद खान एवं दो आरोपी नाबालिग हैं। यह सभी आरोपी सिवनी जिले के निवासी हैं।

दरअसल सतना जिले के उचेहरा ब्लॉक के पंचायत सचिव मनीष सिंह अहिरवार निवासी राजेंद्र नगर को यह चारों आरोपी फर्जी आयकर विभाग के अधिकारी बनकर ब्लैकमेल कर रहे थे, जिसकी शिकायत मनोज सिंह गहरवार ने सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई थी। सिविल लाइन पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर बारीकी से जांच शुरू कर दी, मामले की तहकीकात करने पर पता चला कि चारों आरोपी सिविल लाइन क्षेत्र के होटल शिवम में रुके हुए हैं, जो अपने आप को फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बता रहे थे।

पुलिस ने सूचना के आधार पर होटल शिवम में छापामार कार्रवाई कर इन चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सिविल लाइन पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ 419,420,34 के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

Tags

Next Story