MP : हिरण के मांस समेत 4 टांगे बरामद, वन विभाग की टीम ने आरोपी को घर से पकड़ा

MP : हिरण के मांस समेत 4 टांगे बरामद, वन विभाग की टीम ने आरोपी को घर से पकड़ा
X
मांस को जांच के लिए जबलपुर भेज दिया गया, आरोपी के ऊपर कई धाराओं में केस दायर कर जेल भेज दिया गया। पढ़िए पूरी खबर-

सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर में एक शख्स के घर पर वन विभाग की टीम ने छापा मारा। इस शख्स के घर से काले हिरण का मांस और 4 टांगे बरामद की गई है। मांस को जांच के लिए जबलपुर भेज दिया गया है। आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

सीहोर वन परिक्षेत्र के अहमदपुर सर्कल में काले हिरण के मांस के साथ आरोपी राम भरोसे पिता मुलमुली निवासी भाटखेड़ा चौकी को वन विभाग की टीम ने उसके घर से दबोच लिया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ में अभी तक किसी अन्य व्यक्ति का नाम सामने नहीं आया है। आरोपी के पास से काले हिरण का लगभग 5 किलो मांस एवं 4 टांगे बरामद की गई। फ़िलहाल मांस को जांच के लिए जबलपुर भेज दिया गया है।

इस संबंध में डीएफओ रमेश गनावा ने बताया कि- आरोपी रामभरोसे पर कई धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर जेल भेज दिया गया। इस मामले में जांच अभी जारी है।

Tags

Next Story