टीका लगाने के बाद 4 माह के बच्चे की मौत, स्वास्थ्य अमले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत

टीका लगाने के बाद 4 माह के बच्चे की मौत, स्वास्थ्य अमले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत
X
आरोप- बीएमओ को सूचना देने के 24 घंटे के बाद जिला चिकित्सालय अनूपपुर में पोस्टमार्टम हो पाया। पढ़िए पूरी खबर-

अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का मामला सामने आया है। उपस्वास्थ्य केंद्र में 4 माह के बच्चे को टीका लगाने के बाद उसकी मौत हो गई। बच्चे के परिजनों का आरोप है कि स्वास्थ्य अमले की लापरवाही की वजह से बच्चे की मौत हुई है वहीं जब स्वस्थ्य अमले को इसकी सूचना दी गई तो उन्होंने मामले को दबाने की कोशिश की।

मामला अनूपपुर जिले के उप स्वास्थ्य केंद्र मेडियारास का है, जहां 4 माह के बच्चे शौर्य को टीका लगाने के लिए लाया गया था। टीका लगाने के बाद उसकी तबियत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि टीका लगाने के बाद उपस्वास्थ्य केंद्र से वापस घर आ गए और शाम होने पर बच्चे की तबीयत अचानक खराब होना शुरू हुई और सुबह बच्चे ने दम तोड़ दिया। वहीं मौत के बाद परिजनों ने इसकी सूचना स्वास्थ्य अमले को दी, लेकिन स्वास्थ्य अमले ने पूरे मामले को पीएम करा कर टालने का प्रयास किया। वहीं बीएमओ को सूचना देने के 24 घंटे के बाद जिला चिकित्सालय अनूपपुर में पोस्टमार्टम हो पाया।

परिजनों का आरोप है कि टीका लगाने के बाद शिशु की मौत हुई है। परिजनों ने स्वास्थ्य अमले पर आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

Tags

Next Story