gwalior news; परीक्षा को लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल ने तैयारी की तेज, 4 नए परीक्षा केंद्र एग्जाम के लिए चयनित

ग्वालियर ;मध्यप्रदेश में बोर्ड एग्जाम की तैयार तेज हो चली है। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा परीक्षा को लेकर लगातार तरह तरह के कदम उठाए जा रहे है। ताकि परीक्षा में हो रहे नकल को रोकी जा सके। इसी कड़ी में माध्यमिक शिक्षा मंडल ने एक बड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत अब हर परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगे होना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके साथ ही जिन केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे होंगे उन केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही स्कूल में फर्नीचर, पीने के पानी और टॉयलेट की पर्याप्त व्यवस्था होना भी अनिवार्य कर दिया गया है। हालांकि कमी मिलने पर केंद्रों को बदला भी जा सकता है।
करीबन 50323 विद्यार्थी परीक्षा में होंगे शामिल
इसके साथ ही हायर सेकंडरी और हाईस्कूल परीक्षा केंद्रों की निरीक्षण के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजा है। इसके साथ ही इस बार 4 नए परीक्षा केंद्र एग्जाम के लिए चयनित किए गए है। जिसमे जिले के करीबन 50323 विद्यार्थी शामिल होंगे। बता दें कि पहले परीक्षा 90 केन्द्रों पर आयोजित की जाती थी। लेकिन इस बार केंन्द्रो की संख्या दिया गया है। इनमें से ज्यादातर परीक्षा केंद्र वही है जो पिछली बार की परीक्षा में थे। परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी गई है। सभी प्राचार्यों को निर्देश जारी किए गए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS