मुरैना और श्योपुर में लगेंगे 7 ऑक्सीजन प्लांट : मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर

मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना-श्योपुर संसदीय क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़़ बनाने और प्रत्येक नागरिक को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जल्द ही मुरैना जिले में 4 और श्योपुर जिले में 3 नए 60-60 बिस्तरों की क्षमता वाले ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट स्थापित किए जाएगें। मुरैना जिले के सबलगढ़ और अंबाह अस्पतालों में तकरीबन डेढ़ करोड़ कीमत वाली सीटी मशीनें लगाईं जाएगीं। श्योपुर जिला अस्पताल में हाई प्रोफाईल दो करोड़ से अधिक कीमत की सीटी स्कैन मशीन लगेगी। यह बातें मुरैना-श्योपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद व केन्द्रीय कृषि, ग्रामीण विकास, पंचायती राज, खाद्य प्रसंस्करण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहीं है।
मंत्री तोमर शनिवार को अल्प प्रवास पर मुरैना पहुंचें थे। इसी दौरान वे रेस्ट हाऊस पर पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना से जंग जीतने के लिए सभी को कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन और वैक्सीन अवश्य लगवाना चाहिए। दवाईयों की उपलब्धता को लेकर उन्होंने कहा कि महामारी के दौरान देश भर में दवाईयों की डिमाण्ड बेतहाशा बढ़ी है। सरकार आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है। वैक्सीनेशन की सुस्त रफ्तार पर उन्होंने कहा कि उपलब्धता के आधार पर बेहतर गति के साथ देशभर में वैक्सीनेशन का कार्य जारी है। आपूर्ति बढऩे पर इसे और तेज किया जाएगा। उन्होंने मुरैना जिला अस्पताल का नवीन भवन संभवत: जुलाई तक बनकर तैयार हो जाएगा। जिसके बाद जिला अस्पताल में वार्डों की संख्या भी बढ़ जाएगी।
जिला अस्पताल का किया निरीक्षण, दिए जरूरी निर्देश
अल्प प्रवास पर पहुंचें केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर रेस्ट हाऊस पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद जिला अस्पताल पहुंचें, जहां उन्होंने निर्माणाधीन नवीन भवन का निरीक्षण किया। कोविड वार्ड सहित अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान उनके साथ सीएमएचओ डॉ. एडी शर्मा, सिविल सर्जन डॉ. अशोक गुप्ता सहित अस्पताल के अन्य चिकित्सक, कर्मचारी मौजूद थे।
मुरैना जिले में इन चार जगहों पर लगेंगे नए ऑक्सीजन प्लांट
केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि जिले के सबलगढ़, जौरा, अंबाह और पोरसा अस्पतालों में ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने को ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएगें। इनमें से दो प्लांट पीएम केयर्स फण्ड से लगेंगे, जबकि दो सीएसआर के जरिए स्थापित कराए जाएगें।
अंबाह, सबलगढ़ में लगेंगी सीटी स्कैन मशीनें
मंत्री ने कहा कि जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन काम कर रही है। सबलगढ़ और अंबाह के सिविल अस्पतालों में भी जल्द ही सीटी स्कैन मशीनें लगवाईं जाएगीं। सभी मशीनें दो करोड़ से अधिक कीमत वाली हाई-प्रोफाईल मशीनें होंगी।
श्योपुर सहित विजयपुर, कराहल में लगेंगे ऑक्सीजन प्लांट
पत्रकारों से चर्चा के दौरान सांसद ने बताया कि श्योपुर जिले में 3 नए ऑक्सीजन प्लांट जल्द ही लगाए जाएगें। जिनमें श्योपुर जिला अस्पताल सहित विजयपुर और कराहल के अस्पतालों को शामिल किया गया है।
जेके टायर्स जिला अस्पताल में लगेगा 100 बेड का ऑक्सीजन प्लांट
केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने बताया कि पीएम केयर्स फण्ड से जिला अस्पताल में 60 बिस्तरों वाला ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो चुका है। इसके साथ ही जेके टायर्स की ओर से जिला अस्पताल में जल्द ही 100 बिस्तरों वाले ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना भी की जाएगी। जिसके लिए उनके द्वारा जेके ग्रुप के मालिक को पत्र लिखा था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS