DAMOH NEWS; पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट के चलते 4 लोगों की मौत, एक दर्जन से अधिक घायल, शिवराज- कमलनाथ ने जताया दुःख

DAMOH NEWS; पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट के चलते 4 लोगों की मौत, एक दर्जन से अधिक घायल, शिवराज- कमलनाथ ने जताया दुःख
X
इस हादसे को लेकर कयास लगाया जा रहा है कि मृतकों का अकड़ा और भी बढ़ सकता है। फ़िलहाल सभी घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है। इसके साथ ही इस घटना को लेकर शिवराज और कमलनाथ ने दुःख व्यक्त किया।

दमोह ; मध्यप्रदेश के दमोह से एक दुखद खबर सामने आ रही है। जहां आज सुबह पटाखा फैक्ट्री में हुआ ब्लास्ट के चलते करीबन एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। तो वही अब तक हादसे में 4 लोगों की मौत हो चुकी है। बता दें कि यह हादसा इतना ज्यादा भीषण था कि पुलिस और दमकल की टीम द्वारा अभी तक राहत कार्य जारी है। तो वही इस हादसे को लेकर कयास लगाया जा रहा है कि मृतकों का अकड़ा और भी बढ़ सकता है। फ़िलहाल सभी घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है। इसके साथ ही इस घटना को लेकर शिवराज और कमलनाथ ने दुःख व्यक्त किया।

कमलनाथ ने पोस्ट पर लिखा दुःखद समाचार

तो वही इस घटना को संज्ञान में लेते हुए पूर्व सीएम एवं पीसीसी चीफ कमलनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए दुख जताया है। कमलनाथ ने एक्स (X) पर लिखा, ”दमोह में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट से तीन लोगों की मृत्यु और 10 लोगों के घायल होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें. शोकाकुल परिजनों के प्रति भावपूर्ण संवेदनायें.”

सीएम शिवराज ने घटना पर जताया दुःख

इसके साथ ही सीएम शिवराज ने भी इस घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन से बात कर घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था करने के लिए कहा है और मृतकों और घायलों के परिवारों को नियमानुसार सहायता राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने घटना में मृतकों के परिवार जनों से अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की है कि दिवंगत जनों के आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे और घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें।

जिला मुख्यालय स्थित फुटेरा मोहल्ला की घटना

बता दें कि यह घटना जिला मुख्यालय स्थित फुटेरा मोहल्ला की बताई जा रही है। धमाका इतना बड़ा था कि देखते ही देखते आस पास के लोग अपने घर से निकल गए और अपनी जान बचाकर भागने लगे। फ़िलहाल पुलिस और दमकल की टीम द्वारा बचाव कार्य किया जा रहा है।

Tags

Next Story