MP TRANSFER :प्रदेश में तबादले का दौर जारी, बिजली विभाग के 47 अफसरों सहित 4 थाना प्रभारियों के हुए ट्रांसफर

MP TRANSFER :प्रदेश में तबादले का दौर जारी, बिजली विभाग के 47 अफसरों सहित 4 थाना प्रभारियों के हुए ट्रांसफर
X
मध्य प्रदेश में इन दिनों थोकबंद तबादले का सिलसिला जारी है। आईएएस आईपीएस के बाद अब मध्यप्रदेश सरकार द्वारा बिजली विभाग के 47 अफसरों सहित बुधनी के 4 थाना प्रभारियों के ट्रांसफर किए गए है।

भोपाल ;मध्य प्रदेश में इन दिनों थोकबंद तबादले का सिलसिला जारी है। आईएएस आईपीएस के बाद अब मध्यप्रदेश सरकार द्वारा बिजली विभाग के 47 अफसरों सहित बुधनी के 4 थाना प्रभारियों के ट्रांसफर किए गए है।इसके साथ ही सभी अधिकारियों और थाना प्रभारियों को तत्काल प्रभाव से पदग्रहण कर कार्यभार संभालने निर्देश जारी किये गए है।

बुधनी थाना प्रभारियों के हुए तबादले

जारी आदेश के अनुसार बुधनी थाना विकास खींची की जगह अब चेन सिंह रघुवंशी, रेहटी थाना गोपेन्द्र सिंह की जगह संध्या मिश्रा, भेरुंदा थाना कंचन सिंह की जगह गिरीश दुबे, गोपलपुर थाना में राजेश कहारे थाना प्रभारी होंगे। इन स्थान पर जो पूर्व थाना प्रभारी थे उन्हे जिले में ही दूसरे थाने में भेजा गया है। इसके साथ ही मध्यप्रदेश में अब बिजली विभाग में तबादले हुए हैं। जिसमे 47 अफसरों का ट्रांसफर ऑर्डर जारी किया गया है। अधिकांश जेई से एई प्रमोट हुए हैं। विभाग के चीफ जनरल मैनेजर मेहताब सिंह गुर्जर ने यह ऑर्डर जारी किया है।














Tags

Next Story