40 घंटे बाद नर्मदा नदी में मिला युवक का शव, बाइक अनियंत्रित होने से गिरा था पुल से नीचे

40 घंटे बाद नर्मदा नदी में मिला युवक का शव, बाइक अनियंत्रित होने से गिरा था पुल से नीचे
X
बाइक अनियंत्रित होने एवं अज्ञात वाहन से टकराने पर पीछे बैठा युवक गिर गया था। पढ़िए पूरी खबर-

धार। मध्यप्रदेश के धार जिले में पुल से नीचे गिरे युवक का नर्मदा नदी से शव बरामद कर लिया गया है। युवक का शव 40 घंटे के बाद आज बरामद किया गया है। गोताखोर की टीम ने भारी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकालने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और घटना की जांच की जा रही है।

जिले के निसरपुर गणपुर चौकड़ी के पास बीते गरुवार को छोटी कसरावद नर्मदा नदी के पुल पर एमपी 46 एमएस 8444 सीटी 100 मोटरसाइकिल से भीमा सकाराम जगन आवासिया निवासी ग्राम भामटा जिला बड़वानी अपने गृहग्राम जा रहे थे, तभी बाइक अनियंत्रित होने एवं अज्ञात वाहन से टकराने पर पीछे बैठा भीमा पिता रमेश आवासिया जाति भिलाला उम्र 27 वर्ष नर्मदा पुल से नीचे गिर गया, जिसकी लगातार 3 दिन तक तलाश की गई। भारी मशक्कत से 40 घंटे के बाद आज युवक का शव नर्मदा नदी में मिला।

मिली जानकारी के अनुसार भीमा का शव नर्मदा नदी में मिलने के बाद निसरपुर पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जांच में लिया है। इस घटना में दो व्यक्ति घायल भी हुए थे जिनका बड़वानी में उपचार किया जा रहा है।

निसरपुर चौकी प्रभारी नरपत जमरा ने बताया- घटना के बाद से ही नर्मदा नदी में युवक के शव की तलाश की जा रही थी। आज शनिवार को दोपहर 1 बजे युवक का शव नर्मदा नदी में मिला, गोताखोर द्वारा शव को निकाला गया, वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जांच की जा रही है।

Tags

Next Story