भोपाल से सिहोर तक 40 किमी तक लगा रहा लंबा जाम, सुबह से देर रात तक रेंगती रही जिंदगी

भोपाल से सिहोर तक 40 किमी तक लगा रहा लंबा जाम, सुबह से देर रात तक रेंगती रही जिंदगी
X

भोपाल। सोमवार को भोपाल से करीब 45 किमी दूर सीहोर जिला के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निमार्णाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा के सानिध्य में रुद्राक्ष महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही सात दिवसीय भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। कथा व रुद्राक्ष महोत्सव के श्रध्दालुओं के पहुंचने के सिलसिला एक दिन पहले यानी बुधवार की रात से शुरू हो गया था। जोकि गुरुवार देर रात तक जारी रहा। इसके चलते भोपाल-सीहोर नाके से लेकर सीहोर-उज्जैन रोड पर लंबा जाम लग गया। यहां पर करीब 40 किमी के क्षेत्र में घंटों जाम लगा रहा। हजारों की संख्या में वाहन फंसे रहे। ट्रैफिक व्यवस्था को संभलाने में प्रशासन के पसीने छूट गए। तो वहीं सुबह से लेकर देर रात तक टैÑफिक रैंगता रहा।

दो घंटे के सफर में लग गए दस घंटे का समय

भोपाल से सिहोर जाने वाले लोगों को खासी परेशानी का सामना करना बसों से लेकर टैक्सी आदि से जाने वाले श्रध्दालुओं सहित आम लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। दरअसल यहां पर ट्रैफिक दवाब बढ़ने के कारण भोपाल से सिहोर तक जाने में आम दिनों में जहां बस, व निजी वाहनों से डेढ़ से दो घंटे के समय लगता था। लेकिन इस रूट पर वाहनों की संख्या अधिक होने जगह-जगह जाम होने के चलते यहां पर दो घंटे का यह सफर करीब दस घंटे में तय हो सका। कई लोग दोपहर करीब दो बजे सिहोर से निकले थे। जोकि देर रात करीब 12 से एक बजे घर पहुंच सके। इसी तरह सुबह के समय जाने के दौरान लोग जाम में फंसे रहे।

बस व टैक्सी चालकों ने वसूले 60 फीसदी तक अधिक किराया

इस रूटों पर बड़ी संख्या में श्रध्दालुओं के जाने के चलते बस,टैक्सी व अन्य वाहनों चालकों ने जमकर चांदी काटते हुए। निधार्रित किराया से 60 फीसदी तक अधिक तक पैसे वसूले।

Tags

Next Story