नकली नोट के साथ गिरफ्तार हुए दंपत्ति के घर से 41 लाख के गहने बरामद, जांच-पड़ताल जारी

नकली नोट के साथ गिरफ्तार हुए दंपत्ति के घर से 41 लाख के गहने बरामद, जांच-पड़ताल जारी
X
पुलिस के अनुसार मामले की जांच में यदि अन्य लोगों की भूमिका भी मिलती है तो आरोपी बढ़ भी सकते हैं। पढ़िए पूरी खबर-

रतलाम। नकली नोट के मामले में रतलाम के कसारा बाजार स्थित एक घर में दी गई। दबिश में पुलिस को 33 हजार रुपए के नकली नोट और 41 लाख रुपए से अधिक मूल्य की सोने-चांदी के गहने मिले हैं। पुलिस ने इस मामले की विस्तृत जांच शुरु कर दी है। सोने-चांदी को लेकर पुलिस आयकर विभाग को भी जानकारी दे रहा है। पुलिस के अनुसार मामले की जांच में यदि अन्य लोगों की भूमिका भी मिलती है तो आरोपी बढ़ भी सकते हैं।

एसपी के अनुसार सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस को सूचना मिली थी कि रतलाम के कसारा बाजार निवासी राहुल कसेरा और उसकी पत्नी को गुजरात पुलिस ने भुज में नकली नोटों के साथ पकड़ा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी गौरव तिवारी ने माणक चौक थाना प्रभारी अयूब खान और पुलिस टीम को कार्रवाई के निर्देश दिए।

गुरुवार रात को पुलिस टीम ने राहुल कसेरा के घर पर दबिश दी। परिजनों के मुताबिक घर की दूसरी मंजिल पर राहुल और उसकी पत्नी का कमरा था। कमरे की तलाशी लेने पर पुलिस को वहां से एक प्रिंटर और लैपटॉप रखा मिला। मौके पर जांच के दौरान पुलिस को लैपटॉप के नीचे से 2 हजार के कुल 14 नोट और 500 रुपए के 10 नोट कुल 33 हजार के नकली नोट मिले। नकली नोट तैयार करने की सामग्री, लैपटॉप, पेनड्राइव भी बरामद किए गए। पुलिस ने मौके से 920 ग्राम सोने के गहने और 1 किलो 500 ग्राम चांदी के गहने भी बरामद किए हैं।

मौके से लगभग 41 लाख रुपए से अधिक की सामग्री जब्त हुई है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी राहुल और उसकी पत्नी के खिलाफ माणक चौक थाने में प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी के मकान और संत नगर स्थित गोदाम को भी सील किया गया है। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है, जिसमें यदि किसी और व्यक्ति की भी इस मामले में भूमिका सामने आती है, तो उन्हें भी आरोपी बनाया जाएगा। रतलाम पुलिस गुजरात पुलिस से भी संपर्क कर आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर पूछताछ के लिए रतलाम लाएगी और यह भी पता लगाएगी कि आरोपी पूर्व में और कहां-कहां नकली नोट चला चुका है।

Tags

Next Story