BHOPAL:राजा भोज एयरपोर्ट पर एक ही दिन में पहुंचे 4,629 यात्री, इतनी फ्लाइटों ने भरी उड़ान

BHOPAL:राजा भोज एयरपोर्ट पर एक ही दिन में पहुंचे 4,629 यात्री, इतनी फ्लाइटों ने भरी उड़ान
X
BHOPAL: राजाभोज एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पहली बार यहां रोजाना यात्री संख्या 4,600 से अधिक हो गई है। बीते 3 साल में प्रतिदिन यात्री संख्या के हिसाब से यह सर्वाधिक है।

BHOPAL: भोपाल। अधिकृत जानकारी के अनुसार, 18 नवंबर को 2,246 यात्री भोपाल से अलग-अलग उड़ानों से रवाना हुए, जबकि 2,383 यात्री भोपाल पहुंचे। इस तरह कुल 4,629 यात्रियों का आवागमन हुआ। इससे पहले 3 अक्टूबर को कुल 4,562 यात्रियों का आवागमन हुआ था। इससे पहले समर वैकेशन के दौरान 3 जून को सर्वाधिक 4,442 हजार से अधिक यात्रियों का एक दिन में आवागमन हुआ था। अलग-अलग शहरों के लिए उड़ानों की सुविधाः मालूम हो कि राजधानी भोपाल से मुंबई, दिल्ली, आगरा, गोवा, हैदराबाद, अहमदाबाद, प्रयागराज, रायपुर, बेंगलुरू जैसे शहरों के लिए सीधी उड़ान की सुविधा उपलब्ध है। दिल्ली के लिए अधिक उड़ानें हैं। पिछले तीन महा के दौरान कई शहरों के लिए सुविधाएं शुरू की

गई है। उन शहरों को हवाई सफर से जोड़ा गया है, जिन्हें बीच में बंद कर दिया गया था। वहीं एयरपोर्ट पर यात्री सुविधाएं भी पहले से काफी बेहतर हुई हैं। इसकी वजह से यात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। वर्ल्ड कप फाइनल मैच को लेकर अहमदाबाद उड़ान रही फुलः अधिकृत जानकारी में बताया गया कि अहमदाबाद में रविवार को क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल मैच को लेकर उड़ान भी फुल रही। भोपाल से संचालित हो रही अहमदाबाद उड़ान में अधिक यात्री रवाना हुए। इसकी वजह से फेयर भी तीन गुना तक महंगा मिला। जो फेयर 5 से 6 हजार रुपए में मिल जाता था, वही फेयर 15 हजार रुपए से अधिक में यात्रियों को मिल सका। 18 नवंबर को कई लोग भोपाल से अहमदाबाद के लिए रवाना हुए।

Tags

Next Story