बैतूल में मिली 48 घंटे पुरानी लाश, पिता के शव के साथ रह रहे थे दो बच्चे

बैतूल में मिली 48 घंटे पुरानी लाश, पिता के शव के साथ रह रहे थे दो बच्चे
X
पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और दोनों को संदिग्ध मानकर तफ्तीश शुरू कर दी है। पढ़िए पूरी खबर-

बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतुल जिले में एक घर से 48 घंटे पुरानी लाश मिली है। बताया जा रहा है कि दो नाबालिग बच्चे लाश के साथ ही रह रहे थे। लाश के सड़ने पर दुर्गन्ध आने पर पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

घटना सारणी थाने के पाथाखेड़ा सुभाष नगर की है, जहां एक घर में राम हुरमाडे नाम के शख्स का 48 घंटे पुराना शव मिला है। घर में लाश के साथ नाबालिग बालिका और बालक रह रहे थे। दोनों मृतक के बच्चे बताये जा रहे हैं। दुर्गंध आने के बाद पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और दोनों को संदिग्ध मानकर तफ्तीश शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि दुर्गंध छुपाने के लिए लाश पर परफ्यूम डाला गया। फ़िलहाल पुलिस दोनों नाबालिगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Tags

Next Story