देवास में एटीएम काटने वाले 5 गिरफ्तार, गैस कटर सहित 10 लाख का सामान जब्त

देवास में एटीएम काटने वाले 5 गिरफ्तार, गैस कटर सहित 10 लाख का सामान जब्त
X
पुलिस ने अंतर्राज्यीय एटीएम डकैती गिरोह का पर्दाफाश किया, नगदी सहित 1 कार भी जब्त हुई है। पढ़िए पूरी खबर-

देवास। गैस कटर से एटीएम मशीन को जलाकर चोरी का प्रयास करने के मामले में पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई है। पुलिस ने अंतर्राज्यीय एटीएम डकैती गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से गैस कटर, नगदी सहित 1 कार भी जब्त हुई है।

मामला बीएनपी थानांतर्गत क्षेत्र का है, जहां 20 जनवरी की रात आवास नगर के मुख्य गेट के पास गैस कटर से एटीएम मशीन को जलाकर चोरी का प्रयास किया गया था। बदमाशों ने एटीएम मशीन काट ली थी लेकन चुरा नहीं पाए थे। पुलिस वाहन की सायरन की आवाज सुनकर चोर भाग खड़े हुए थे।

इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से गैस कटर, नगदी सहित 1 कार भी जब्त किया गया है। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में एक दर्जन से अधिक वारदातों में शामिल होने की बात कबूली की है। आरोपियों के पास कार, गैस कटर सहित लगभग 10 लाख का सामान बरामद हुआ है।

Tags

Next Story