12 मोटरसाइकिल के साथ 5 ईनामी बदमाश गिरफ्तार, तीन थानों की टीम ने दी दबिश

12 मोटरसाइकिल के साथ 5 ईनामी बदमाश गिरफ्तार, तीन थानों की टीम ने दी दबिश
X
बीलाखेड़ी गांव में पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने तीन थाना प्रभारियों के साथ गांव में दबिश दी। पढ़िए पूरी खबर-

गुना। मध्यप्रदेश के गुना में पुलिस ने 12 मोटरसाइकिल समेत पांच इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। तीन पुलिस स्टेशन की टीम ने गांव में एक साथ दबिश देकर आरोपियों को धर दबोचा है। इस मामले में पुलिस बड़े खुलासे होने की बात कह रही है।

मामला धरनावदा थाना क्षेत्र का है, जहां बीलाखेड़ी गांव में पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने तीन थाना प्रभारियों के साथ गांव में दबिश दी। पुलिस ने पांच इनामी बदमाश सहित चोरी की 12 मोटरसाइकिल पुलिस ने मौके से बरामद की है। पारदी बहुल क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक ने तीन थाना प्रभारी, गुना एएसपी सहित 50 से अधिक पुलिस जवानों के साथ दबिश दी थी। इस मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है। पुलिस और भी बड़े खुलासे होने की बात कह रही है।

Tags

Next Story