शिकंजे में शिकारी : करंट लगाकर सांभर का शिकार करने वाले 5 गिरफ्तार

शिकंजे में शिकारी : करंट लगाकर सांभर का शिकार करने वाले 5 गिरफ्तार
X
आरोपियों के कब्जे से सांभर का मांस, उसकी खाल सहित 2 सिर बरामद किया गया है। पढ़िए पूरी खबर-

बुदनी/सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के बुदनी में शिकारियों पर नकेल कसने की कवायद शुरू कर दी गई है। इसी कड़ी में सांभर का शिकार करने वाले 5 आरोपियों को पुलिस और वन विभाग की टीम ने धर दबोचा है। आरोपियों के कब्जे से सांभर का मांस, उसकी खाल सहित 2 सिर बरामद किया गया है।

मामला बुदनी के बांसापुर का है, जहां एक खेत में करंट लगाकर सांभर का शिकार करने वाले लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई पुलिस और वनविभाग टीम ने की है। आरोपियों के कब्जे से तीन मोटरसाकिल और सांभर का मांस और उसकी खाल सहित 2 सर बरामद कर आरोपियों के विरुद्ध वनप्राणी अधिनियम की धारा के तहत कार्यवाही की गई है। आरोपियों में 3 स्थानीय और 2 बाहरी लोग शामिल हैं।

Tags

Next Story