पीडीएस दुकानों से मिलेगा पांच किलो का छोटू कमर्शियल सिलेंडर

- पहली बार देना पड़ेंगे 1955, अलग से खरीदना पड़ेगा चूल्हा
- छात्र या छोटे दुकानदार आईडी प्रूफ की फोटो कॉपी देकर ले सकेंगे सिलेंडर
भोपाल। पांच किलो के छोटू सिलेंडर की बिक्री को बढ़ाने के लिए अब इसे शहर की पीडीएस दुकानों से बेचा जा रहा है। अशोका गार्डन, इंद्रपुरी, नीलबड़, बीएचईएल, न्यू मार्केट, एमपी नगर सहित डेढ़ सौ दुकानों पर छोटू सिलेंडर भेजा जा रहा है। अगले दो दिनों में इन दुकानों से सिलेंडर की बिक्री शुरु कर दी जाएगी। इस संबंध में गुरुवार को अपर कलेक्टर माया अवस्थी ने सभी दुकानदारों की बैठक रखी, जिसमें उन्हें एक बार में बीस सिलेंडर रखने का इंतजाम करने और फायर एक्सटिंगुशर रखने की हिदायत दी है।
- छात्र और ठेला व्यापारियों को मिलेगा फायदा
इस योजना के तहत प्रवासी मजदूर, प्रवासी परिवार और शहरी क्षेत्रों के ऐसे छात्र जो अपने निवास, पता का प्रमाण देने में असमर्थ हैं। या जो सड़क के किनारे ठेले लगाते हैं उनके लिए सिलेंडर लेने में आसानी होगी। वह अपना आईडी प्रूफ की फोटो कॉपी देकर सिलेंडर ले सकते हैं। रिफिल कराने के लिए इन लोगों को पांच किलो गैस के 569 रुपए देना पड़ेंगे।
- 1955 रुपए में मिलेगा सिलेंडर
जिला आपूर्ति नियंत्रक ज्योति शाह नरवरिया ने बताया कि 5 किलो एफटीएल सिलेंडर की कीमत 800 रुपए, 18 प्रतिशत टेक्स सहित कुल कीमत 944 रुपए रखी गई है। प्रेशर रेग्यूलेटर की टैक्स सहित कीमत 295 और सुरक्षा हॉज की कीमत करीब 170 रुपए होगी। अगर कोई उपभोक्ता उपयोग के बाद सिलेंडर वापस करना चाहेगा तो उसे सिलेंडर वापस करने पर 500 रुपए वापस कर दिए जाएंगे। एक सिलेंडर बेचने पर दुकानदार को 45 रुपए कमीशन दिया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS