MP ROAD ACCIDENT: दर्दनाक सड़क हादसों में 5 लोगों की हुई मौत, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, जांच में जुटी पुलिस

सागर :मध्यप्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम ही नहीं ले रहे। प्रदेश में आज फिर हुए हादसे की वजह से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई। मृतक की पहचान आरक्षक के रुप में हुई हैं। जिसका नाम आरक्षक उपेंद्र हैं जो कि राहतगढ़ थाने में पदस्थ थे। जानकारी के अनुसार यह हादसा सागर के बेरखेड़ी गांव के पास की है। जब गुरुवार देर रात मामा भांजा किसी निजी काम से लोट रहे थे तभी अचानक तेज रफ़्तार ट्रक और बाइक के बीच जबरदस्त भिडान हो गई। जिसकी वजह से मौके पर ही आरक्षक और उसके भांजे सोनू की मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मार्ग कायम कर जांच शुरू की और शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया।
मौके पर हुई तीनों युवकों की मौत
इसके साथ ही आज सागर में हुए सड़क हादसे की से वजह से बाइक सवार तीन युवक की। जानकारी के अनुसार तीनो युवक अपने दोस्त की जन्मदिन की पार्टी में जा रहे थे। तभी अज्ञता वाहन ने बाइक सवारों को टक्कर मर दी। जिसकी वजह से मौके पर ही तीनों युवकों की मौत हो गई। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मर्ग कायम करते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। साथ ही कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
परिवार और गांव में पसरा मातम
बता दे कि यह पूरा मामला नागौद थाना अंतर्गत सतना-नागौद के बेला-बमीठा हाईवे पर सितपुरा के पास का है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतकों की पहचान नागौद निवासी राज बागरी, गोलू बागरी और विकास के रुप में की गई है। बताया जा रहा है कि तीनों सागर में रहकर बीएससी की पढ़ाई कर रहे थे। तीनों युवकों कीमौत की खबर सुनकर परिवार और गांव में शोक की लहर है। फ़िलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS