50 % commission : 50 % कमीशन मामले मे 41 जिलों में कांग्रेस नेताओ पर FIR , कांग्रेस बोली हम FIR से नहीं डरने वाले

भोपाल । भाजपा के खिलाफ सोशल मीडिया पर कांग्रेस के वायरल किए हुए लेटर पर बवाल बढता ही जा रहा है। लेटर को लेकर भोपाल और इंदौर समेत 41 जिलों में FIR दर्ज कराई गई है।भाजपा का कहना है कि ये कांग्रेस की साजिश है। तो वहीं कांग्रेस का कहना है कि हम FIR से डरने वाले नहीं है ।
इन पर दर्ज हुआ मामला
41 जिलों में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव और जयराम रमेश,ज्ञानेन्द्र अवस्थी नाम के अज्ञात शख्स के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। आरोप है कि इन नेताओं ने वायरल एक पत्र को सोशल मीडिया पर शेयर किया। जिसके आधार पर प्रदेश की बीजेपी सरकार पर 50% कमीशन वाली सरकार होने का आरोप लगाया है।
भाजपा बोली झूठा है पत्र
इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत कई बीजेपी नेताओं ने पत्र को जनता का अपमान बताया है। भाजपा ने कहा कि सोशल मीडिया पर जो पत्र वायरल हो रहा है, वह झूठा है।
भोपाल-इंदौर में FIR दर्ज
बीजेपी नेताओं की शिकायत पर भोपाल की क्राइम ब्रांच और इंदौर के संयोगितागंज थाने में केस दर्ज किया गया है। इंदौर में बीजेपी विधि प्रकोष्ठ के नेता निमेश पाठक की शिकायत पर धारा 420, 469 के तहत FIR दर्ज की गई है। वहीं भोपाल में भी शनिवार रात क्राइम ब्रांच में धारा 469, 500, 501 के तहत केस रजिस्टर्ड किया गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS