MP NEWS;भोपाल मे एयर शो की तैयारियां शुरू, 30 सितंबर को वायुसेना के 50 लड़ाकू विमान दिखाएंगे करतब

MP NEWS;भोपाल मे एयर शो की तैयारियां शुरू, 30 सितंबर को वायुसेना के 50 लड़ाकू विमान दिखाएंगे करतब
X
भारतीय वायुसेना इस वर्ष अपनी 91वीं वर्षगांठ मनाने जा रही है। देश के विभिन्न हिस्सों में वायु सेना दिवस मनाए जाने की नवीन परम्परा को कायम रखते हुए इस वर्ष मध्य वायु कमान भोपाल में 30 सितंबर को वायु प्रर्दशन करने जा रही है। इस वायु प्रदर्शन में 50 लड़ाकू विमान एक साथ बड़े तालाब के ऊपर करतब दिखते नजर आएंगे।

भोपाल ; मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 30 सितंबर को वायुसेना द्वारा एक भव्य एयर शो का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे एयर फाॅर्स के 50 लड़ाकू विमान हैरत अंगेज करतब जनता को दिखाएंगे। जिसकी तैयारी भी शुरू कर दी है। बता दें कि इस अनोखे शो का आयोजन भोजताल झील पर किया जाएगा। इस वायु प्रदर्शन को आम जनता के लिए मुफ्त रखा गया है।

वायुसेना इस वर्ष 91वीं वर्षगांठ मानाने जा रही

भारतीय वायुसेना इस वर्ष अपनी 91वीं वर्षगांठ मनाने जा रही है। देश के विभिन्न हिस्सों में वायु सेना दिवस मनाए जाने की नवीन परम्परा को कायम रखते हुए इस वर्ष मध्य वायु कमान भोपाल में 30 सितंबर को वायु प्रर्दशन करने जा रही है। इस वायु प्रदर्शन में 50 लड़ाकू विमान एक साथ बड़े तालाब के ऊपर करतब दिखते नजर आएंगे। सूत्रों के मुताबिक इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अन्य वीवीआईपी मौजूद रहेंगे। इस शो के आयोजन के लिए बोट क्लब और वीआईपी रोड को चिन्हित किया गया है। बड़े स्तर में आयजित इस कार्यक्रम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे है।

Tags

Next Story