BHOPAL NEWS: राजधानी की सड़क पर दौड़ रहे 50 साल पुराने वाहन आयोग ने प्रमुख सचिव को दिए जांच के निर्देश

BHOPAL NEWS: भोपाल। मप्र मानव अधिकार आयोग ने सड़क पर दौड़ रहे 50 साल पुराने वाहनों और शहर के वायु प्रदूषण के मामले में संज्ञान लिया है। मामले में आयोग ने प्रमुख सचिव, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्रालय को जांच के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही 15 वर्षों से - अधिक पुराने वाहनों के विभिन्न नगर निगमों, नगर पालिकाओं आदि में चलाये जाने की परिस्थितियों के संबंध में जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन भी मांगा है।
यह है पूरा मामला प्रदेश के कई शहरों में वायु प्रदूषण की स्थिति चिंताजनक है। भोपाल में एक्यूआई कुछ दिनों से 200 से 300 के बीच दर्ज किया जा रहा है। आयोग के संज्ञान में आया है कि इसको लेकर प्रशासन ने पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड, नगर निगम व टैफिक पुलिस को सभी वाहनों की पीयूसी जांच के आदेश दिये है। लेकिन विभागों में दौड़ रहे दशकों पुराने दे रहा है। वाहनों पर कोई ध्यान नहीं दे रहा नगर निगम भोपाल में 50 साल पुराने वाहन दौड़ रहे है। इन वाहनों में एंबेसडर, जीप, शव वाहनं व आदि वाहन शामिल है। ये बिना फिटनेस, पीयूसी के दौड़ रहे हैं। इनका रिकॉर्ड आरटीओं के पास भी नहीं है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS