गांजा सप्लाई करने वाला 5000 का इनामी डीलर गिरफ्तार

हरिभूमि न्यूज- भोपाल। राजधानी समेत व आसपास के क्षेत्र में गांजे की डिलवरी करने वाला गांजा डीलर गिरफ्तार किया गया है। राजधानी की क्राइम ब्रांच पुलिस ने 50 हजार रुपए का गांजा खरीदने की डील करके इस तस्कर को झांसे में लिया। इस पर 5000 रुपए का ईनाम पहले से घोषित था। क्राइम ब्रांच को इस तस्कर की सरगर्मी से तलाश थी, लेकिन यह पकड़ में नहीं आ रहा था। इस बार मोटी रकम की डीलिंग में यह फंस गया। शनिवार को डीसीपी क्राइम अमित कुमार ने बताया कि इसके कब्जे से 5.2 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त किया गया है। साथ ही इसकी बाइक भी जब्ती में ली गई है।
भोपाल के क्राइम ब्रांच थाना एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज एक आपराधिक मामले में आरोपी अब्दुल खालिद उर्फ गुड्डू पिता अब्दुल हबीब उम्र 45 साल निवासी छोटा बाजार मोमिनपुरा थाना दौराहा जिला सीहोर फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी थे। गिरफ्तार होने के डर से घर से फरार हो गया है और फरारी के दौरान भी गांजा सप्लाई का काम कर रहा है, ऐसी जानकारी क्राइम ब्रांच पुलिस को मिली। थाना क्राइम ब्रांच भोपाल ने आरोपी से ग्राहक बनकर गांजा डीलिंग की बात की। आरोपी कभी समय तक पुलिस को गांजा सप्लाई करने के लिए भटकाता रहा, लेकिन क्राइम ब्रांच लगातार प्रयास करती रही। इसी दौरान शुक्रवार को आरोपी अब्दुल खालिद उर्फ गुड्डू रात्रि में 5 किलो गांजा 50000 रुपए में गांधी नगर ब्रिज के नीचे लाकर देने को तैयार हुआ।
सिपाही ने की थी तस्कर से डीलिंग :
थाना क्राइम ब्रांच के एक आरक्षक ने ग्राहक बनकर यह डीलिंग की थी। इसलिए वह गांधी नगर ब्रिज के नीचे जाकर खड़ा हो गया। साथ ही क्राइम ब्रांच टीम के अन्य सदस्य आसपास घेराबंदी के लिए छिपकर आरोपी को इंतजार करने लगे। इसी दौरान एक मोटर साइकिल पर एक व्यक्ति बैग सहित आया ग्राहक बने आरक्षक के गोपनीय इशारा करते हुए पास बुलाया। इसी दौरान टीम ने आरोपी को धर दबोचा।
तलाशी में गांजा मिला :
- अब्दुल खालिद के पास मिले खाखी लाल रंग के बेग की तलाशी ली गई तो बेग में रखी काले रंग की प्लास्टिक की थैली में खाकी रंग के टेप से पैक 5 पैकेट रखे मिले।
- जिन्हे खोलकर चेक करने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया। गांजे की कुल मात्रा 05.2 किलो पाई गई । मादक पदार्थ गांजा व मोटर साइकिल जब्त करके आरोपी की गिरफ्तारी की गई।
उड़ीसा से मंगवाता है गांजा :
- पुलिस की पूछताछ में आरोपी अब्दुल खालिद उर्फ गुड्डू ने बताया गया कि वह पेशे से ड्रायवर है। इस कारण कई बार उडीसा माल लेकर गया है। इसी दौरान करीब 2 साल पहले उडीसा के गांजा सप्लाई करने वाले से संपर्क हो गया था।
- वह उड़ीसा से सस्ते दामों में गांजा मंगवाता था। खुद पकड़े जाने के डर से अपने साथियों दीपक कालरा व आसिफ समेत वाजिद उर्फ मोटा को गांजा लेने के लिए उड़ीसा भेजता था।
- इनके आने जाने तक का संपूर्ण खर्च आरोपी द्वारा उठाया जाता था। गांजा लाने का भाड़ा अलग से दिया करता था।
- दीपक, आसिफ व वाजिद को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस लगातार खालिद की तलाश में उसके घर पर दबिश दे रही थी और नजर रख रही थी।
- इस कारण वह खेत में छिपकर फरारी काट रहा था और वहीं से गांजा डीलिंग कर रहा था। आरोपी भोपाल व आसपास गांजे की सप्लाई करता है।
- आरोपी गांजा खरीदने वाले लोगों के बारे में पूछताछ की जा रही है ।
------------
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS