Police action : देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार 6 आरोपी, कई वारदातों को दे चुके हैं अंजाम

भोपाल। भेरूंदा में करीब डेढ़ महीने पहले सेमलपानी रोड पर रात के अंधेरे में लिफ्ट देने के बहाने कार में बैंठे तीन लडकों ने एक व्यक्ति के साथ लूट की थी। इसकी शिकायत पुलिस में करने पर मारपीट सहित अन्य धाराओं में भेरुंदा पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया था। इस मामले में चार आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। पूछताछ करने में और भी इसी तरह की घटनाएं इन्ही आरोपियों द्वारा किये जाने का भी पता चला है। पुलिस ने लूट की राशि व सामान भी इन आरोपियों से बरामद किया है।
कई घटनाओं में शामिल
भेरूंदा में 11 जुलाई को फरियादी राजेश पंवार उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम खरसानिया ने शिकायत की थी कि सेमलपानी रोड पर रात के अंधेरे में मुझे लिफ्ट देने के बहाने कार में बैठे तीन अज्ञात लडकों ने कार में बैठाकर सुनसान जगह पर मारपीट कर 10,000-/ रुपये नगदी व कानों की बाली लूट की। फरियादी की शिकायत पर मारपीट सहित अन्य धाराओं में भेरुंदा पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज किया गया था।
पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी द्वारा घटना की गंभीरता के मद्देनज़र थाना प्रभारी भैरुंदा गिरिश दुबे के नेतृत्व मे टीम गठित की गई। जिसमें सभी चारों आरोपियों की निशानदेही पर घटना के समय लूटी नगदी रकम में से 8500 रुपए नगदी व 16,000/-रुपए कीमत की सोने की बाली दो नग बरामद की गई। साथ ही गिरफ्तार आरोपीयों से अन्य चोरी व लूट की अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ करने पर एक अन्य फरियादी रुकमणी बाई यदुवंशी निवासी ग्राम सोठिया के घर से माह जुलाई में सात नग बकरा-बकरी चोरी कर भोपाल हाट – बाजार में तीस हजार रुपये में बेचना बताया और पैसे अन्य दो साथी से बराबर – बराबर बाट लेना बताया।
वहीं बकरा बकरी चोरी करने की घटना मे गिरफ्तार आरोपीयों द्वारा बताये गये दो अन्य साथी को गिरफ्तार कर आरोपीयों से कुल 17,000/- रुपये नगद जप्त किये गये। वही गिरफ्तार 06 आरोपीयों से थाना क्षेत्र में पूर्व घटित चोरी की घटनाओं के संबंध में पूछताछ की एंव समीपवर्ती जिला देवास व हरदा के थानों में घटित बकरा-बकरी चोरी के संबंधित प्रकरणों में भी वहां की पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS