पूर्व मंत्री के बेटे समेत 6 इनामी भगोड़े घोषित, धौलपुर एसपी ने मुरैना एसपी को लिखा पत्र

पूर्व मंत्री के बेटे समेत 6 इनामी भगोड़े घोषित, धौलपुर एसपी ने मुरैना एसपी को लिखा पत्र
X
अवैध रेत उत्खनन मामले में पूर्व मंत्री एदल सिंह कंषाना के पुत्र बंकू कंषाना सहित 5 अन्य लोगों को न्यायालय ने भगोड़ा घोषित कर दिया। पढ़िए पूरी खबर-

मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना में अवैध बजरी उत्खनन मामले में पूर्व मंत्री एदल सिंह कंषाना के पुत्र बंकू कंषाना सहित 5 अन्य लोगों को न्यायालय ने भगोड़ा घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए स्थायी वारंट जारी किए जाएंगे।

इस मामले में धौलपुर एसपी केसर सिंह शेखावत ने मुरैना एसपी को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने कहा है कि चम्बल के अवैध बजरी उत्खनन को रोकने के लिए चम्बल किनारे पुलिस चौकी खोली जाए। धौलपुर एसपी ने पत्र लिखकर मुरैना एसपी से कहा है कि सफेदपोश माफियाओं के नाम उजागर करें। वहीं जिले के रेत माफियाओ पर कठोर कार्यवाही करें।

धौलपुर एसपी ने पत्र में लिखा है कि आरोपी मुरैना का रहने वाला है और प्रभावशाली है इसकी गिरफ्तारी से न केवल बजरी खनन में अंकुश लगेगा बल्कि माफियाओं में पुलिस का खौफ उत्पन्न होगा।

इसके साथ ही एसपी ने पत्र में 6 आरोपियों के नाम का उल्लेख किया है, जिसमें छोटा उर्फ छोटू, उमेद सिंह, रामराज, कृष्णा सिंह, नरेश सिंह, बंकू कंषाना का नाम शामिल है। सभी आरोपियों पर दो-दो हजार का इनाम घोषित किया गया है।

पढ़िए पत्र:-






Tags

Next Story