Pohri News : इस विधानसभा के कब्रिस्तान में मिली 6 EVM , बदलने के लगे आरोप

Pohri News : इस विधानसभा के कब्रिस्तान में मिली 6 EVM , बदलने के लगे आरोप
X
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के मदतान के बाद शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा में उस समय हड़कंप मच गया है जब शुक्रवार की रात को शहर के पुराने कब्रिस्तान में 6 ईवीएम मशीन मिली। लाबरिश हालत में मिली ईवीएम मशीन मिलने के बाद से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हंगामा खड़ा कर दिया।

Pohri EVM News : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के मदतान के बाद शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा में उस समय हड़कंप मच गया है जब शुक्रवार की रात को शहर के पुराने कब्रिस्तान में 6 ईवीएम मशीन मिली। लाबरिश हालत में मिली ईवीएम मशीन मिलने के बाद से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हंगामा खड़ा कर दिया। बताया जा रहा है कि एक बोलेरो गाड़ी ईवीएम और वीवीपैट लेकर खड़ी थी, उसी दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं पहुंच गए और सेक्टर मजिस्ट्रेट पर चुनाव प्रभावित करने और ईवीएम मशीन बदलने का आरोप लगाया।

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जब सेक्टर मजिस्ट्रट से गाड़ी मंे ईवीएम मशीन होने की बात पूछी तो उन्होंने गाड़ी में मशीन होने से इनकार कर दिया, लेकिन जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गाड़ी को खोलकर देखा तो 6 ईवीएम मशीन पाई गई। इसके बाद जब सेक्टर अधिकारी पर कांग्रेस कार्यकर्ता भड़क उठे तो अधिकारी का कहना था की वह ड्यूटी करके लौट रहे थे। जमा करने से पहले वह खाना खाने पर होटल पर रूके थे।

मामले को लेकर कांग्रेस मीडिया विभाग प्रमुख केके मिश्रा ने ट्वीट करते हुए मौके के कुछ वीडियो पोस्ट किए है। के के मिश्रा ने आरोप लगाते हुए लिखा है कि क्या निर्वाचन आयोग इसका संतोषप्रद जवाब देगा..?? शिवपुरी जिले के पोहरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र स्थित पुराने कब्रिस्तान से हमारे जांबाज पार्टी मित्रों ने 6 ईवीएम जब्त की! ये मशीनें वहां कैसे पहुंची या सरकार कब्रिस्तान जा रही है?



कांग्रेस कार्यकताओं ने जब हंगामा शुरू कर दिया तो मौके पर एसडीएम समेत अन्य अधिकारी पहुंचे और मामले को शांत कराया और मौके से सेक्टर मजिस्ट्रेट को निकाला। करीब रात दो बजे ईवीएम को पुलिस को सौंपा गया।

Tags

Next Story