सड़क हादसे में 6 दोस्तों की मौत, खड़े टैंकर में जा घुसी तेज रफ्तार कार

इंदौर। सड़क हादसे में पार्टी करके लौट रहे छह दोस्तों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उनकी तेज रफ्तार कार खड़े टैंकर में पीछे से भिड़ गई। हादसे की तस्वीर दिल दहला देने वाली थी। इस हादसे में चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दो घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना सोमवार रात निरंजनपुर चौराहे के पास हुई, देवास की तरफ से इंदौर आ रही तेज रफ्तार कार खड़े टैंकर में पीछे से भिड़ गई। इस हादसे में ऋषि, गोलू उर्फ सूरज, छोटू उर्फ चंद्रभान रघुवंशी, सोनू जाट, सुमीत, देव की मौत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि डंपर की स्टेपनी टूट गई और कार का अगला हिस्सा पिछली सीट से जा मिला। दो दोस्त सीट से उछलकर बोनट पर आ गिरे। अभी यह नहीं पता चला है कि वे पार्टी करने कहां गए थे और हादसा किन परिस्थितियों में हुआ।
गैस कटर से काटकर शवों को बाहर निकालना पड़ा। इसमें कुल छह लोग ही सवार थे। चार की मौके पर ही मौत हो गई। दो दोस्तों की सांसें चल रही थीं, लेकिन एमवाय अस्पताल में उन्होंने भी दम तोड़ दिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS