पुलिस परिवार के बच्चों के लिए 6 नए जॉब ओरिएन्टेड कोर्स शुरू होंगे, पुलिस आईटीआई भोपाल और आईटीएम यूनिवर्सिटी के बीच हुआ एमओयू

भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिस परिवार के बच्चों को जॉब ओरिएन्टेड कोर्स कराने के लिए शुक्रवार को पुलिस आईटीआई भोपाल और आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य एमओयू साइन हुआ है। विशेष पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण अरूणा मोहन राव व आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर के कुलपति एसएस भाकर ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। आईटीएम यूनिवर्सिटी के सहयोग से पुलिस परिवार के बच्चों के लिए छ:-छ: माह के जॉब ओरिएन्टेड प्रशिक्षण जैसे फैशन डिजाइनिंग, कम्यूनिकेशन स्किल, डिजीटल फोटोग्राफी, बेसिक प्रोग्रामिंग लैग्वेजेस, डिजीटल कम्यूनिकेशन व जर्नलिज्म समेत मॉस कम्यूनिकेशन के प्रारंभ किए गए हैं। इन सभी के लिए निर्धारित स्थान 30-30 रहेंगे।
रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने में सहायक होंगे
पुलिस आईटीआई भोपाल कीं प्राचार्य व एएसपी सुमन गुर्जर ने बताया कि परंपरागत कोर्स के अलावा ये नए प्रशिक्षण पाठ्यक्रम पुलिस परिवार के बच्चों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने में सहायक होंगे। प्रवेश प्रक्रिया पूर्व की तरह ही होगी। उन्होंने बताया कि आईटीआई परिसर में छात्र-छात्राओं के हॉस्टल, लायब्रेरी, प्लेग्राउंड, जिम, हॉस्पिटल-ओपीडी, मेस व शासन नियमानुसार स्कॉलरशिप की सुविधा भी उपलब्ध है। उन्होंने बताया इस वर्ष प्रवेश प्रक्रिया के दौरान 160 उपलब्ध सीटों के विरूद्ध 997 अभ्यार्थियों ने इस संस्थान के लिए च्वाइस फीलिंग की थी।
एमओयू के वक्त यह अधिकारी रहे मौजूद
कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण अनुराधा शंकर, सहायक पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण मलय जैन, यूनिवर्सिटी के देवेन्द्र सिंह तोमर उपस्थित थे
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS