MP News : 6 एसडीएम कर रहे ग्रीन बेल्ट एरिया से अतिक्रमण का सफाया

भोपाल। राजधानी के ग्रीन बेल्ट एरिया में मंगलवार को फिर कार्रवाई हुई। रत्नागिरी अयोध्या बायपास रोड से कुल 62 अतिक्रमण हटाए गए। पिछले तीन दिन में 216 अतिक्रमण हटाए जा चुके हैं। बुधवार को भी कार्रवाई जारी रहेगी। शहर के छह एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र से ग्रीन बेल्ट एरिया के अतिक्रमण हटाने में जुटे हैं। मंगलवार को रत्नागिरी अयोध्या बायपास रोड से 900 मीटर की दूरी में करीब 62 अतिक्रमण हटाने का काम एसडीएम रवीश श्रीवास्तव की मौजूदगी में हुआ। इस दौरान विवाद की स्थिति से बचने के लिए पुलिस बल भी मौजूद रहा। नगर निगम, पीडब्ल्यूडी और सीपीए की टीम मौके पर मौजूद रही।
लोकेशन से हटाया जाएगा अतिक्रमण
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के निर्देश के बाद भोपाल के ग्रीन बेल्ट एरिया की 692 लोकेशन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। अब तक आशाराम बापू चौराहा से आईटी पार्क बैरागढ़, 11 मिल बायपास, नीलबड़, बरखेड़ा नाथू रोड, खजूरी बायपास, साकेत नगर सेक्टर, बांसखेड़ी से कैंसर अस्पताल तक अतिक्रमण हटाए गए हैं।
चार वन मंडल में 700 अतिक्रमण
शहर के चार वन मंडल में करीब 700 अतिक्रमण चिन्हित किए गए हैं। सबसे ज्यादा वन मंडल-2 में 319 अतिक्रमण ग्रीन बेल्ट एरिया में हैं। वन मंडल-1 में 203, तीन में 81 और 4 में 89 कब्जे हैं।
तंदूर भट्टी का उपयोग करने वाले 6 होटलों पर कार्रवाई
शहर की साफ-सफाई व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने व प्रदूषण फैलाने वालों के विरूद्ध नगर निगम द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में निगम के अमले ने जोन 4 व 5 के अंतर्गत हमीदिया रोड, नादरा बस स्टैण्ड, छोला रोड, काजी कैम्प क्षेत्रों में भट्टी, तंदूर जलाने वाले होटल व रेस्टोरेंट के विरूद्ध कार्रवाई की। इसमें 6 होटल व्यवसायियों से 8 हजार रूपए की राशि स्पाट फाइन के रूप में वसूली।
जबकि काजी कैम्प क्षेत्र के 4 अन्य होटल्स के प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत किए जाएंगे। भट्टी, तंदूर, सिगड़ी आदि जलाकर प्रदूषण फैलाने वालों के विरूद्ध कार्रवाई एनजीटी के निर्देशों पर की जा रही है। जिन पर कार्रवाई की गई, उसमें अंजुम होटल व अजीम होटल, छोला रोड स्थित साबिर होटल, कबाड़खाना स्थित शाहरूख बिरयानी सेंटर, काजी कैम्प स्थित रहमान होटल व शाहिद होटल में भट्टी, तंदूर आदि जलाकर पर्यावरण प्रदूषित करना पाए जाने पर इन होटल संचालकों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 8 हजार रूपए की राशि वसूल की। जबकि काजी कैम्प क्षेत्र के 4 अन्य होटलों के विरूद्ध न्यायालय में प्रकरण प्रस्तुत किए जाएंगे।
छोटे व बड़े सभी तालाबों के किनारे पार्क हो रहे वाहन हटेंगे
निगम आयुक्त फ्रैंक नोबल ए ने शहर के विभिनन क्षेत्रों में स्थित तालाबों का मंगलवार को प्रातः निरीक्षण किया और तालाब के किनारों पर खड़े वाहनों के साथ वहां पड़े कचरे को हटाने के निर्देश दिए। शहर के सभी तालाबों के साथ ही अन्य क्षेत्रों का भी उन्होंने निरीक्षण किया। इनमें कमला पार्क, मोती मस्जिद, सदर मंजिल, रायल मार्केट, मोतिया तालाबआदि शामिल हैं। निगम आयुक्त ने मुंशी हुसैन खां तालाब व नबाव सिद्दीक हसन तालाब के आसपास खड़े वाहनों को तत्काल हटवाने के निर्देश दिए। अहमदाबाद पैलेस क्षेत्र में इंपीरियल सेवरे होटल के पीछे, सूफिया मस्जिद के पास व शा. शहरी प्रा. स्वास्थ्य केन्द्र के सामने कचरा हटवाने के निर्देश दिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS