MP Road accident : 6 साल के मासूम को कार ने रौंदा, पिता की भी ले ली जान

MP Road accident : 6 साल के मासूम को कार ने रौंदा, पिता की भी ले ली जान
X
जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा होने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि हाइवे पर एक कार और बाइक में जोरदार भिड़ंत हुई है।

उज्जैन। जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा होने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि हाइवे पर एक कार और बाइक में जोरदार भिड़ंत हुई है। जिसमें एक छः साल के बच्चे की मौत हो गई है। वहीं बच्चे का पिता गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा था। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है। पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक मामला मंडी थाना क्षेत्र का है। जिसमें सामने से आ रही एक तेज़ रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी है। इस जोरदार भिड़ंत में कार का अगला हिस्सा बाइक के ऊपर चढ़ गया था। जिससे बाइक पर सवार पिता और पुत्र बुरी तरह जख्मी हो चुके थे। घटना में 6 साल के बच्चे की तो मौके पर ही मौत हो गई थी, वहीं पिता को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था। लेकिन पिता ने भी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। पिता और पुत्र निनावट खेड़ा गांव के बताए जा रहे हैं। मौके पर कार के फंस जाने से रहवासियों ने चालक को पकड़ के पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

Tags

Next Story