जेल में 64 कैदी और 3 प्रहरी कोरोना संक्रमित, प्रशासन में मचा हड़कंप

रायसेन। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण ने विकराल रूप धारण कर लिया है। प्रदेश के कई इलाके कोरोना हॉटस्पॉट में तब्दील हो चुके हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण ने पुलिस और जेल के कैदियों को भी अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। ऐसा ही एक मामला रायसेन से सामने आया है, जहां बरेली स्थित जेल में 64 कैदी और 3 प्रहरी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। एक साथ 67 कोरोना पॉजीटिव आने से जिले में कोरोना मरीजों की संख्या अब 211 हो गई है।
जानकारी के अनुसार बरेली जेल में बंद कैदियों में खांसी-बुखार की शिकायत आने पर रविवार देर शाम से सैम्पल कलेक्ट करना शुरू किए गए थे जिनकी जांच रिपोर्ट शाम को आई। इनमें 64 कैदी और 3 प्रहरी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एडीशनल एसपी अमृत मीणा, एसडीएम बरेली ब्रजेन्द्र रावत सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे।
बता दें मध्यप्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 21 हजार का आंकड़ा पार कर गई है। वहीं कल रविवार तक नौ और लोगों की कोरोना से मौत की पुष्टि के बाद कुल मृतक संख्या 706 हो गई थी। अच्छी बात यह है कि अब तक प्रदेश में 14,864 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। रविवार तक सक्रिय मरीज 6193 ही थी। भोपाल में शनिवार को पहली बार एक ही दिन में 147 नए मरीज मिले और एक डीएसपी समेत दो की मौत हो हुई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS